मोहन मरकाम ने क्षेत्रवासियों को दी दो करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

अनुज कुमार कोण्डागांव


◾️बरसते पानी में भी छाता लेकर विधायक को सुनने आये बफना वासी

कोण्डागांव। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम इन दिनों 6 दिवसीय कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे में हैं और इसी कड़ी में वे कोंडागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीरागांव करकट्टी में सांस्कृतिक भवन भूमिपूजन ग्राम पंचायत कुम्हारी, भगदेवा में देवगुड़ी भूमिपूजन, ग्राम पंचायत बड़े भिरावन्ड में सामुदायिक भवन लोकार्पण एवम देवगुड़ी भुमीपूजन, ग्राम पंचायत खड़का में देवगुड़ी भूमिपूजन व नल जल योजना अंतर्गत कार्य का भुमिपूजन करते ग्राम पंचायत बफना पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने बरसते पानी के बीच आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ विधायक का स्वागत सत्कार किया विधायक मोहन मरकाम ने ग्राम पंचायत बफना के आश्रित ग्राम फरसगांव में देवगुड़ी भूमिपूजन लागत, ग्राम बफना मालगुजार पारा में सामुदायिक भवन लोकार्पण आंगनबाड़ी से कुरसो कौशिक घर तक सीसी रोड 205 मीटर लोकार्पण, देवांगन पारा सांस्कृतिक भवन लोकार्पण, जयराम देवांगन घर से भक्तु यादव घर तक सीसी सड़क 200 मीटर भूमिपूजन, पंचायत भवन परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य भूमिपूजन, सामुदायिक शौचालय लोकार्पण, यात्री प्रतीक्षालय भूमिपूजन,कन्हई यादव घर के समीप पुलिया निर्माण कार्य लोकार्पण के साथ कुल 45 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण कर ग्रामवासियों को सौगात दी कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक मोहन मरकाम का आभार जताया कहा जब जब हमें कोई जरूरत महसूस हुई आपने एक अभिभावक के रूप में हमारी मांगों को सुना और पूरा किया चाहे मांग हैंडपंप की हो या सड़क या भवन की हमारी सभी मांगों को आपने पूरा किया है।

◾️बरसते पानी के बीच छाता लेकर विधायक से मिलने आये बफनावासी

इसे भी पढ़े :  किसानों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी, मर्दापाल मंडल का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

दौरे के बीच जैसे ही विधायक मोहन मरकाम बफना पहुंचे पानी भी बहुत तेज हो गयी फिर भी तेज बरसते पानी के बीच गाजे बाजे व आतिशबाजी से स्वागत सत्कार करते भारी संख्या में माताएं बहने युवा व बच्चे सहित ग्रामीण छाता लेकर कार्यक्रम में पहुंच विधायक से रूबरू हुए और अपनी बात रखी व मोहन मरकाम के बातों को सुना।


06 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवसीय दौरे में विधायक मोहन मरकाम ने क्षेत्रवासियों को लगभग दो करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात दी मरकाम ने आगे कहा कांग्रेस पार्टी सदैव ग्रामीणों किसानों मजदूरों के उत्थान के लिए काम करती है और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के माध्यम से प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है मेरे कार्यकाल के दौरान आपके गांवों की जितनी भी मांगे रहीं हैं मैने प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास किया है आगे भी मेरा प्रयास रहेगा आपकी सभी मांग जल्द पूर्ण हो इतने बरसते पानी के बीच मे आप लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसके लिए आप सभी का धन्यवाद आप सभी का स्नेह सदैव यूं ही बना रहे ऐसी आशा करूंगा।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, सांसद प्रतिनिधि दसरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,मंडी बोर्ड सदस्य रामधर देवांगन, भंगी पटेल,सकुर खान,मंडल अध्यक्षगण संजय करन,ब्रिज सोढ़ी,नंदू दिवान, रंजीत गोटा, सर्वेश सेठिया,बलदेव मरकाम, सुकमु कोर्राम, बुधराम नेताम, तांबेस कोर्राम,छबि नेताम,फूलचंद मंडावी, कमलोचन नेताम, दयाल सोरी, सोमारू पोयाम सहित सभी पंचायतों के सरपंच पंच जनपद सदस्य कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी एवम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े :  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेपरा मे वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु पौधे जगाने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया