सड़क दुर्घटना में सर्व गाड़ा समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष रतन टांडिया की मौत

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:- ग्राम पटौद निवासी सर्व गाड़ा समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष व सामाजिक नेता रतन टांडिया की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक सीजी 19 बी एन 3035 में सर्व गाड़ा समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष रतन टांडिया अपने साथी बेला दास सागर, भीखम शोरी सहित दो अन्य सामाजिक कार्यकर्ता रायपुर से सामाजिक बैठक में शामिल होकर वापस बालोद होकर गृह ग्राम पटौद लौट रहे थे, कि गुरुर थाना क्षेत्र के कपरमेटा मोड में सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें रतन टांडिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

वही उनके साथ कांग्रेसी नेता भीखम शोरी व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारों ने बताया कि बालोद के दो अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी थे, जिन्हें छोड़ कर वापस लौट रहे थे कि गुरुर से चार-पांच किलोमीटर पहले कपरमेटा मोड पर वाहन चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सके जिससे कार रेलिंग में घुस गई लोगों ने बताया कि घटना इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे लगे रेलिंग की चादर वाहन में सवार लोगों के भीतर तक घुस गई जिससे वाहन चालक बेला दास सागर को गंभीर चोट आई व रतन टांडिया को भी गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही तत्काल मौत हो गई एक अन्य भीखम शोरी जो कांग्रेस नेता थे वह साथी बेला दास सागर का इलाज जारी है इधर सरायपाली क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक किस्मत लाल नंद को जानकारी होने पर रतन टांडिया के निवास ग्राम पटौद में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में पहुंच कर शोक संवेदना करते हुए मृतक के परिवार को 20000 का नगद सहयोग राशि सौंपा गया। बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया वह सोमेंद्र टांडिया वह आशुतोष टांडिया के पिता थे पटौद के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

इसे भी पढ़े :  जहाँ तहां वाहन को पार्किंग करने वाले हो जाए सावधान, कांकेर यातायात पुलिस करेगी अब सख्त कार्यवाही

निधन
रतन टांडिया दसपुर ग्राम पटौद निवासी रतन टांडिया 58 वर्ष का गंभीर सड़क दुर्घटना में मंगलवार रात्रि को निधन हो गया। जिनका बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया वह सोमेंद्र टांडिया वह आशुतोष टांडिया के पिता थे। पटौद के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।