ओबीसी महासभा ने पांच सूत्रीय मांग लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:- ओबीसी महासभा जिला कांकेर द्वारा ओबीसी की पांच सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष ओबीसी कोमल नेवला, द्वारिका सोनी, हेमंत साहू, लक्ष्मी नारायण साहू ने बताया की आज भेड़ बकरियां जानवरो की गिनती होती है लेकिन आज ओबीसी की गिनती करने में सरकार की पेट में दर्द होती है, आगे कोमल नेवला ने बताया की उनकी मांग है की राष्ट्रीय जनगणना में कलाम 13 में ओबीसी के लिए जगह बनाई जाए।

आगे बताया की आज अन्य राज्यो में ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत हो गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में ओबीसी के साथ अन्याय बस हो रहा है, 52 प्रतिशत आबादी के बाद भी ओबीसी को केवल झुनझुना के नाम पर 14 प्रतिशत वह भी नाम का दिया जा रहा है, आगे बताया कि अगर हमें 27 प्रतिशत आरक्षण न मिला तो ओबीसी महासभा पूरे राज्य में आर पार की लड़ाई लड़ेगी।

इसे भी पढ़े :  हाथियों के तांडव से कांप रहा नगरी क्षेत्र,बोडरा भोथली क्षेत्र में हाथी मचा रहे आतंक