कलेक्टर ने किया कृष्ण कुंज का निरीक्षण, किया पौधारोपण

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर -जिले के शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज बनाया गया है, जहां पर छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति से संबंधित विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किये गये हैं। तहसील मुख्यालय भानुप्रतापपुर में भी लगभग एक एकड़ क्षेत्र में कृष्ण कुंज बनाया गया है, जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे आम, इमली, जामुन, बेर, चन्दन, रामफल, चीकू, सीताफल, कदम, पीपल, नीम, बरगद, बादाम, अमरूद, बेल, ऑवला इत्यादि प्रजाति के लगभग 450 पौधे लगाये गये हैं।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज कृष्ण कुंज का निरीक्षण कर कदम के पौधे का रोपण किया तथा वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कृष्ण कुंज का अच्छा से रख-रखाव करने एवं खरपतवार की सफाई करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम भानुप्रतापपुर मनीष साहू, जनपद सीईओ कावेरी मरकाम तथा तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशा भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े :  बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन होता है खुशहाल-रोहित साहू