शिकायत पर तीन घंटे में देवभोग पुलिस का तत्काल एक्शन…आरोपी को गिरफ्तार कर जब्त किया 60 नग लोहे का सेंट्रिंग प्लेट और चार पहिया वाहन…. जब्त प्लेट और वाहन की क़ीमत 11 लाख 40 हजार

गरियाबंद रविकांत तिवारी संभाग ब्यूरो चीफ

देवभोग…. शिकायत पर देवभोग पुलिस ने जिस तरह तत्कालिक कदम उठाते हुए तीन घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 नग लोहे के सेंट्रीग प्लेट के साथ चार पहिया वाहन को जब्त किया है… वहीं इस कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी ने संकेत दे दिया है कि थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस पूरी मुस्तेदी के साथ काम कर रहीं है… ऐसे में जो भी गलत करेगा उसके खिलाफ पुलिस तत्काल एक्शन लेकर गलत करने वालों का हौसला तोड़कर उसे जेल भेजेगी…पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत कार्रवाई किया है…पुलिस ने जब्त किये गए प्लेट और वाहन की क़ीमत करीब 11 लाख 40 हजार आँका है….

देवभोग थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि प्रार्थी अजित मरकाम ने शिकायत दर्ज़ करवाया था कि उसने हाईस्कूल गोहरापदर में भवन निर्माण का ठेका लिया था…जिसमें वह बतौर मिस्त्री और देखरेख का काम करता था…इस दौरान प्रार्थी ने भवन निर्माण के लिए सेंट्रिंग प्लेट (तीन बाई दो ) का 65 नग और (दो बाई चार) का 55 नग को लाल रंग से चिन्हाकित कर नवनिर्माण भवन के सामने रखा था…इस दौरान प्रार्थी काम के लिए 7 सितम्बर से लेकर 17 सितम्बर तक अपने काम से घर गया था..

इस दौरान 18 सितम्बर को वापस उसी जगह पर पहुंचा..वहीं उसने सेंट्रीग सामान को चेक किया.. इस दौरान प्रार्थी को दिखा कि उसका 80 नग सेंट्रीग प्लेट चोरी हो गया है…प्रार्थी ने तत्काल मामले में देवभोग थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज़ करवाया.. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी ने मामले को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद पतासाजी शुरू किया… इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सुचना मिला कि एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन क्रमांक ओडी 26 एफ 4291 में लोहे के सेंट्रीग प्लेट को बेचने की फिराक में तेतलखुटी की और घूम रहा है…

इसे भी पढ़े :  फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती करने वाले पूर्व जनपद सदस्यों की अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज

सुचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर मौक़े के लिए रवाना किया..वहीं पुलिस ने सम्बन्धित वाहन को पकड़कर कार्रवाई शुरू किया..वहीं पुलिस ने सम्बंधित वाहन को रोककर ज़ब पूछताछ किया तो सम्बन्धित व्यक्ति ने अपना नाम राकेश बाग़ पिता वासु बाग़ उम्र 21 वर्ष साकिन सीनापाली.. थाना सीनापाली बताया…इसी के साथ ही उसने बताया कि अभी वह उरमाल थाना-देवभोग में रहना बताया…वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सेंट्रीग प्लेट को जब्त कर लिया…आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 9 सितम्बर की रात करीब 12 बजे उसने पत्नी को बताया था कि वह अपने काम के लिए अपने घर सिनापाली जा रहा है…

इतना कहकर आरोपी अपने चारपहिया वाहन से निकल गया…वहीं सम्बन्धित जगह पर जाकर उसने चार पहिया में सेंट्रीग प्लेट को डालकर ले गया… इसके बाद चोरी किये गए 80 नग सेंट्रीग प्लेट को चिंगराभाठा के जंगल में माँ वैष्णो देवी मंदिर के आगे छुपाकर रखा था…वहीं पुलिस ने आरोपी के निशानदेही के आधार पर वैष्णोदेवी मंदिर के आगे से 35 नग सेंट्रीग प्लेट और चारपहिया वाहन से 25 नग सेंट्रीग प्लेट को जब्त किया.. वहीं चोरी में उपयोग किये गए वाहन को भी जब्त किया…उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बोधन साहू,प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा,दिप्तनाथ प्रधान,आरक्षक राहुल तिवारी,भरत सेन की सराहनीय भूमिका रहीं….