झिटका टोला में बच्चों को नहीं मिल रही 3 दिनों से मध्यान भोजन

नंदिनी मानिकपुरी भनुप्रतापपुर

भानूप्रतापपुर। विकासखंड दुर्गूकोंदल के झिटका टोला के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में पिछले 3 दिनों से मध्यान भोजन नहीं मिलने के कारण बच्चों को भूखा रहना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि आंगन मध्यान भोजन कर्मचारी संघ लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं जिससे मध्यान भोजन बनाने की व्यवस्था चरमरा गई है वहीं कई स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था कर मध्यान भोजन बनाया जा रहा है पर प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में पिछले 3 दिनों से रसोईया की व्यवस्था नहीं होने से मध्यान भोजन नहीं बन रहा है।

इस सूरत में यहां के बच्चों को दिन भर भूखे रहना पड़ रहा है वहीं कुछ बच्चे गांव के होने से भोजन करने चले जा रहे हैं वहीं दूसरे गांव के बच्चों को परेशानी हो रही है मध्यान भोजन बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा मजदूरी पर दो लोगों को रखा गया था पर उनका ना आने से यह परेशानी बढ़ गई है। प्रभारी प्राचार्य हीरामन नाग ने बताया मध्यान भोजन कर्मचारी आंदोलन पर है इसके बाद गांव के ही 2 लोगों को मध्यान्ह भोजन के लिए रखा गया था जो अभी नहीं आ रहे हैं। साथी अभिभावकों से भी कहा गया था कि मध्यान भोजन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद करें पर गांव वालों ने भी व्यवस्था नहीं कर पाए जिससे मध्यान भोजन 3 दिनों से नहीं बन रहा है और इसके लिए अब मध्यान भोजन का सूखा राशन उनके घर में दिया जाएगा इसके लिए पालकों से भी सहमति ली गई है।