विधायक नाग के जनसंपर्क में महिलाओ, युवाओं के चेहरे पर आई रौनक :-

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो उतर बस्तर कांकेर

◾️कानागांव के आश्रित गांव किरकेपराली को राजस्व ग्राम बनाने की दिशा में विधायक ने तहसीलदार को दिए निर्देश, परोंडी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, युवाओं की मांग पर विधायक होंगे शामिल

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग प्रति मंगलवार की तरह आज पुनः अपने कार्यालय अंतागढ़ में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पुरे विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं, महिलाओ समेत प्रत्येक ग्रामीणों की मांगों को एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उसके तत्काल निदान के लिए अपनी कार्यवाही की ।

सर्वप्रथम ग्राम पंचायत कानागांव के आश्रित गांव किरकेपराली के ग्रामीणों ने विधायक नाग के जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक नाग से किरकेपराली गांव को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग किए, इस मांग के लिए ग्रामीणों ने विधायक नाग को कई कारण भी गिनाए जिसके पश्चात विधायक नाग ने भी ग्रामीणों के गिनाए गए कारणों से सहमत होकर उनकी मांगों पर अमल लाने के लिए तत्काल तहसीलदार को फोन कर उक्त गांव को राजस्व ग्राम बनाने की दिशा में आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत परोंडी के युवाओं ने भी विधायक नाग से उनके कार्यालय में मुलाकात की जहां युवाओं ने विधायक नाग से कहा की हम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे है जिसका आपको ( विधायक नाग ) शुभारंभ करना है युवाओं ने विधायक से कहा की आपके आगमन से प्रत्येक टीम के साथ प्रत्येक खिलाड़ी को नई ऊर्जा और जोश मिलेगा साथ ही खेल के प्रति औरों की भी रुचि बढ़ेगी । विधायक नाग ने भी युवाओं की भावना का सम्मान करते हुए हामी भर दी और उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप लोग ग्रामीण स्तर पर बहुत अच्छा प्रयास कर रहे हों जहां आज की युवा पीढ़ी मोबाइल गेम में मस्त है तो आप मैदान में खेल का आनंद लेकर अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणा बनोगे ।

इसे भी पढ़े :  हायर सेकेंडरी स्कूल रायकेरा हुआ सैनिटाइज…….घरघोड़ा.

◾️आंगनवाड़ी निर्माण की मांग को विधायक ने किया स्वीकार

ग्राम पंचायत उसेली के आश्रित गांव मरमाकोनरी के जनप्रतिनिधियों, महिलाओ एवं ग्रामीणों ने विधायक नाग से उक्त गांव में आंगनवाड़ी खोलने की मांग की जिसपर विधायक नाग ने कहा की मैं बच्चो के भविष्य को लेकर सदैव चिंतित रहता हूं और आंगनबाड़ी में जाने वाले बच्चे 2-3-4 वर्ष के होते है इसलिए मैं आपकी मांग को स्वीकार करते हूं और इस प्रस्ताव को अब आगे बढ़ाऊंगा ताकि जल्द से जल्द आंगनवाड़ी का निर्माण शुरू हो ।

◾️देवपुर खेल मैदान के समतलीकरण के लिए विधायक ने दिए निर्देश

ग्राम पंचायत देवपुर के युवाओं और ग्रामीणों ने भी विधायक नाग से मुलाकात कर देवपुर में स्तिथ खेल मैदान की समतलीकरण की मांग किए और कहा की समतलीकरण न होने के कारण खेल प्रेमियों में काफी निराशा है विधायक नाग ने भी खेल प्रेमियों की भावनाओ को समझते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन कर शीघ्र से शीघ्र उक्त खेल मैदान का समतलीकरण कर खेल प्रेमियों को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया ।

◾️ये रहे मौजूद

जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, जनपद पंचायत सदस्य देवकी हिडको, जनपद सदस्य कुबेर चुरपाल, दिनेश कुमार, महेश पोटाई, दिलीप ध्रुवा, इंद्रु राम, अनिल कुमार, अनेष कुमार, दशरथ, मनीराम, दानसाय, पवित्र राय, दुर्गु राम, अजय राय, महादेव कुंडू, अलीराम दर्रो, संजय कुमार, लालसाय, नरेंद्र, रजाऊ, सुरेश, महेश कुमार, रामलाल सलाम, प्रीतराम उसेंडी, बिरसू, बुधराम, मनोहर, रामसाय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।