सशस्त्र सीमा बल केंवटी द्वारा सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नंदिनी मानिकपुरी भनुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर।33वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी के कमान्डेंट विजय सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सशस्त्र सीमा बल सी.ओ.बी. केवटी प्रभारी निरीक्षक ,सामान्य पलास चौधरी व जवानों द्वारा पंचायत भवन केवटी में 27 सितंबर को सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें कमान्डेंट 33वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी द्वारा शासकीय प्राथमिक पाठशाला सोने कन्हार, शासकीय प्राथमिक पाठशाला कोकड़े,  ग्राम केंवटी, घोड़ा बत्तर व जनकपुर के ग्रामीणों को सोलर लाईट, थाली, गिलास, मच्छरदानी, साड़ी व दर्री वितरण किया गया। कार्यक्रम दौरान ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सशस्त्र सीमा बल समय-समय पर अपने कर्तव्यों के साथ आस-पास के गांवों में सामाजिक विकास में अपना योगदान देती रहती है। साथ ही युवा को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हैं अगर युवा मन लगाकर खेल पर ध्यान दे तो जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्टीय स्तर तक भी अपनी पहचान बना सकते हैं एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं ।

सशस्त्र सीमा बल अपने आस-पास के इलाके में समय समय पर वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत ग्रामीणों को खेल का सामान, समर सिंबल पम्प,  सिलाई मशीन, सोलर लाईट, कृषि उपकरण, पानी टंकी, पौधे,  सामाजिक बर्तन, रेडियो इत्यादि का वितरण तथा बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार प्रशिक्षण करवाती रहती है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत केंवटी सरपंच  सुरजो दुग्गा, ग्राम घोड़ा बत्तर के संगवारी महिला संगठन की अध्यक्ष बिमला नेताम, शासकीय प्राथमिक पाठशाला सोने कन्हार के प्रधानाध्यापक  खेमन लाल नायक, शासकीय प्राथमिक पाठशाला कोकड़े प्रधानाध्यापक  हरीश चंद ठाकुर, भिलाई स्टील प्लांट अधिकारी तथा अन्य ग्रामीण व सशस्त्र सीमा बल 33वी वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी केएच. डूबोचोबा सिंह,  उप कमांडेट राज कुमार कुमावत,  सहायक कमांडेट संचार अरविंद कुमार एवं अधिनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद थें।