कालिका महोत्सव राजापारा में आज होगा लोक रंग सिंगार कोरर की प्रस्तुति समिति द्वारा चतुर्थी के दिन शहर के सभी भक्तों से हाथों में मेंहदी लगाने का किया अपील

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:- नगर के धार्मिक एवं सांस्कृतिक वार्ड देवभूमि राजापारा में शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर कालिका महोत्सव के दुसरे दिन माता सेवा माता सेवा दल भीरावाही ने सेवा किया, जिसमें श्रधांलू बढ़चढ़ का हिस्सा लिए। बरसते पानी में भी भक्तों को मनोबल नही रूका माँ के जयकारे से गुँजा शहर। चतुर्थ दिवस 29 सितम्बर गुरूवार को लोक रंग सिंगार कोरर डॉलीरानी कृत प्रस्तुति जिसमें माता की भक्ति भजन इत्यादि होगी इस अवसर पर अधिक से अधिक भक्त पहुचकर माता का अशिर्वाद प्राप्त करें।

कालिका महोत्सव समिति और वार्ड पार्षद आनंद चौरसिया द्वारा शहर के नागरीकों से अपिल किया गया है कि नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर चतुर्थी 29 सितम्बर की रात को सभी अपने अपने हाथो मे मेहंदी लगाकर पंचमी के दिन अपने मेहंदी लगे हुए हाथों से माँ दुर्गा माता रानी की 108 दिपों की महाआरती पूजा में शामिल हों, जिससें माँ दुर्गा काली माता रानी सभी की मनोकामना अवश्य पूरी करेंगी।

इसे भी पढ़े :  कोटा में भू माफिया पर कांटा तार से घेरकर दूसरे की जमीन कब्जियाने का लगा आरोप…..