मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया हितग्राहियों से चर्चा,स्वरोजगार योजना अंतर्गत चेक का वितरण,विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के चार युवाओं को मिली शासकीय नौकरी

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर: -प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल कांकेर विकासखण्ड के ग्राम नाथियानवागांव में अवनी आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित लघु धान्य (कोदो-कुटकी-रागी) की प्रसंस्करण तथा इससे संबंधित मूल्य संवर्धन उत्पाद इकाई का लोकार्पण अवसर पर विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा किया एवं उनके गतिविधियों की जानकारी ली।

दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम गोटुलमुण्डा में लघु धान्य (कोदो-कुटकी-रागी) प्रोसेसिंग इकाई तथा कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर, सिंगारभाट में प्रसंस्करण इकाई का संचालन करने वाले महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपने द्वारा संचालित लघु धान्य प्रसंस्करण इकाई तथा उससे प्राप्त आमदनी की जानकारी दिया। ग्राम गोटुलमुण्डा में संचालित लघु धान्य प्रोसेसिंग इकाई से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि किसानों से समर्थन मूल्य कोदो-कुटकी-रागी की खरीदी कर उसे प्रसंस्करण करने के बाद मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ियों को प्रदाय किया जा रहा है। अब तक लगभग 1100 क्विंटल प्रसंस्कृत कोदो-कुटकी एवं रागी प्रदाय किया जा चुका है, इससे उनके समूह को लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हुई है।

कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में लघु धान्य प्रसंस्करण इकाई से जुड़ी लक्ष्मी स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 2200 क्विंटल प्रसंस्कृत कोदो-कुटकी एवं रागी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ियों को प्रदाय किया जा चुका है, इससे समूह को लगभग 06 लाख रूपये की आमदनी प्राप्त हुई है।

◾️गोबर से बने प्राकृतिक पेंट मुख्यमंत्री को किया गया भेंट

गोधन न्याय योजना के अंतर्गत चारामा विकासखण्ड के ग्राम सराधुनवागांव में गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किया गया था। उक्त गौठान समिति के अध्यक्ष  सरजू प्रसाद नरेटी एवं दिव्य ज्योति महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि सागर महिला क्लस्टर संगठन ग्राम पंचायत के महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों एवं बेरोजगार युवाओं के साथ कार्य कर रही है, जिससे 22 लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इकाई के संचालन से कार्यरत व्यक्तियों को प्रतिमाह लगभग 08 हजार रूपये की आमदनी होगी। उनके द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गोबर से बने प्राकृतिक पेंट भी भेंट किया गया। 

इसे भी पढ़े :  देवभोग दूसरी किस्त पैसे निकालने तरस रहे अन्नदाता, एक ब्रांच पर 8 समिति के 75 गॉव के किसान आश्रित सुबह से करना पड़ता है लम्बा इंतजार

◾️स्वरोजगार स्थापना हेतु हितग्राहियों को चेक वितरण

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने स्वरोजगार स्थापना के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत दो हितग्राहियों को दो-दो लाख रूपये तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत चार हितग्राहियों को 13 लाख 60 हजार रूपये का चेक वितरित किया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत ग्राम सरंगपाल कांकेर के सुखलाल देवांगन को रेडिमेंड कपड़ा व्यवसाय और आर.ई.एस. कॉलोनी कांकेर निवासी गजेन्द्र कुमार नेताम को कपड़ा व्यवसाय के लिए 02-02 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् स्वयं का उद्योग, सेवा स्थापित करने के लिए ग्राम खपरापारा भीरावाही के अनिल कुमार सिन्हा को इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग वर्क के लिए 03 लाख रूपये, ग्राम गोतपुर आवासपारा के राजेश्वर देवांगन को स्क्रीन प्रिंटिंग के लिए 01 लाख  25 हजार रूपये, ग्राम कंडेल, चारामा निवासी खुबचंद सिन्हा को तार जाली निर्माण के लिए 08 लाख 50 हजार रूपये तथा माटवाड़ा कांकेर निवासी जितेन्द्र सिन्हा को आटो सर्विस के लिए 85 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया।

◾️विशेष पिछड़ी जनजाति के चार युवाओं को मिली शासकीय नौकरी

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने अपने प्रवास के दौरान कांकेर जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति, कमार जाति के चार शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवा में चतुर्थ वर्ग के पद पर नियुक्ति आदेश पत्र प्रदान किया। उनके द्वारा ग्राम बासनवाही पोस्ट कोटलभट्टी तहसील सरोना विकासखण्ड नरहरपुर के  मुन्नीबाई पति दुकालूराम, ग्राम गंवरसिल्ली पोस्ट दबेना तहसील सरोना के दो सगे भाईयों श्यामलाल मरकाम एवं रामलाल मरकाम पिता मालिकराम मरकाम तथा ग्राम बादल विकासखण्ड नरहरपुर के महादेव कुंजाम को चतुर्थ वर्ग के पद पर शासकीय सेवा में नौकरी के लिए नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़े :  क्रिसमस पर्व में शामिल हुए विधायक नाग, बच्चो को दी बधाई

इस अवसर छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष  मनोज मण्डावी, कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री  अनिला भेड़िया, वाणिज्यिक कर मंत्री  कवासी लखमा, संसदीय सचिव शिशुपाल षिषुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक  अनूप नाग, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य  नितिन पोटाई, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव, गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य नरेष ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेष ठाकुर, पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष  शंकर ध्रुवा, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष  सरोज जितेन्द्र ठाकुर, पुलिस उप महानिरीक्षक  बालाजी राव, मुख्य वन संरक्षक  राजू अगासीमनी, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, वन मण्डलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल भी उपस्थित थे।