परलकोट जलाशय आलोर, पित्तेभोडिया माइनर की नहर जर्जर,मरम्मत करने की मांग,किसानों ने कलेक्टर को भेजा पत्र–

बिप्लब कुण्डू-

पखांजुर-आलोर एवं पित्तेभोडिया ग्राम पंचायत के किसानों ने कलेक्टर को पत्र लिख कर आलोर, पित्तेभोडिया माइनर नहर में शीघ्र मरम्मत कार्य किये जाने की मांग की है। जिससे किसानों को परलकोट जलाशय से निकलने वाली आलोर,पित्तेभोडिया माइनर नहर की मरम्मत होने से रबी फसल में मक्का को भरपूर पानी मिल सकें।

पत्र में उलेख है कि इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण परलकोट जलाशय की नहर आलोर,पित्तेभोडिया माइनर पूरी तरह से टूटफूट कर जर्जर हो चूंकि है, जिसके चलते पानी नहर से बाहर व्यर्थ बाह रहा है। मरम्मत करवाने की अति आवश्यकता है। अन्यथा परलकोट जलाशय में बनी नहर का पानी नहर कर अंतिम छोर तक नही पहुँच सकेगा।

किसान गुरुपद दास,मानिक लाल कोमरा,तपन व्यापारी,गौरांग साहा,जीवन मंडल,संजय कीर्तनिया,विनोद मंडल,हरी नेताम,महादेव दास,ननि गोपाल आदि ने रबी फसल के लिए नहरों का मरम्मत शुरू करने की कलेक्टर से मांग की है।

इस विषय पर जल संसाधन विभाग कापसी एसडीओ आर.एल धीवर ने बतलाया कि किसानों की शिकायत पर,नहर का मौका मुआयना कर जिला कार्यालय को नहर मरम्मत कार्य का स्टीमेट बना कर प्रेषित किया गया है।

इसे भी पढ़े :  कलेक्टर, एसपी ने किया नगर पंचायत नरहरपुर के मतदान केन्द्रों का औचल निरीक्षण