15 सालों तक नहीं थी भाजपा नेताओं को किसानों की चिंता योगेश साहू

राजेंद्र साहू मगरलोड

मगरलोड/// क्षेत्र के युवा नेता एवं प्रखर वक्ता योगेश साहू ने भाजपा के किसान नेताओं को निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब 15 साल तक भाजपा की सरकार थी तब किसी भी नेताओं ने कोई किसानों की सुध नहीं ली यहां तक कि किए हुए बोनस के वादे को दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई की लेकिन भाजपा के निर्दई नेताओं में इतना साहस नहीं था कि वह किसानों की समस्या को समझ सके 15 सौ रुपए क्विंटल तक अटकी पड़ी थी हजारों किसानों ने आत्महत्या किया कर्ज से लदे किसान तरक्की तो दूर घर चलाना मुश्किल हुआ था 2018 में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को बड़ी राहत मिली है और इस राहत ने भाजपा के किसान नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है किसानों की कर्ज माफ उन नेताओं को जीने नहीं दे रही है..

भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने से किसानों में चारों तरफ खुशी व हर्ष की माहौल रहती है हर तरफ पुनः कांग्रेस सरकार लाने की जोर चल रही है ऐसे में भाजपा के किसान नेताओं की नींद उड़ गई है जो सिर्फ किसानों को भटकाने भड़काने और उनको शोषण करने के लिए 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज किए थे जो आज कांग्रेस की सरकार आने पर इन लोगों की बोलती बंद हो चुकी है. और बुरी तरह हार की चिंता इन लोगों को सताते जा रही है और जीने नहीं देती है लेकिन छत्तीसगढ़ की आम जनता एवं किसान सब समझ चुके हैं कि सिर्फ कांग्रेस सरकार ही किसानों की जान है और पुनः कांग्रेस की सरकार लाएंगे अंत में योगेश साहू ने ये भी कहा कि किसानों की चिंता करने की जरूरत भाजपा को नहीं उसके लिए कांग्रेस की सरकार बैठी है हर संभव प्रयास किसान के लिए खड़ी रहती है और हमेशा किसानों के लिए खड़ी रहेगी उनके हक और अधिकार के लिए हमेशा कांग्रेस लड़ते आई है और हमेशा उनको अधिकार दिलाई है..