वन्य-प्राणियों की आंकलन अब होगी आसान।

मैनपुर- टेलू राम कश्यप

गरियाबंद- वन परिक्षेत्र उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व में दिनांक 22/11/2022 को उप-निदेशक वरुण जैन के उपस्थिति में WWF एवं अचानकमार टाईगर रिजर्व बिलासपुर से आये हुए, मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र दुबे द्वारा इको सेंटर कोयबा,वन परिक्षेत्र उदंती दक्षिण,में ट्रैप कैमरा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया।
जिसमें उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद अंर्तगत 08 वन-परिक्षेत्रों से आऐ हुए 03-03 वन-कर्मियों को, ट्रैप कैमरा संचालन एवं वन्य-प्राणी गणना की पूरी प्रक्रिया को आसान भाषाओं में सिखाया गया।

जिस पर सभी वन-कर्मी अपनें-अपनें वन-परिक्षेत्रों में बाकी स्टॉफ को इस प्रशिक्षण के माध्यम से सीखाएंगे,और ट्रैप कैमरा संचालन की विधि एवं वन्य-प्राणीयों की गणना इस प्रक्रिया के तहत संचालन करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत,उप-निदेशक द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित रहे,सभी वन-कर्मीयों को प्रमाण पत्र दिया गया और प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिऐ वन-रक्षक कविन्द्र मिश्रा,शिवराज साहू, विरेंद्र ध्रुव,अनुप जांगड़े, ओमप्रकाश राव,सुधांशु वर्मा,सूर्यदेव जगत वंशी, भुपेंद्र भेंड़िया,भोज राम साहू, योगेश दिवान, राहुल राजपूत सहित समस्त वन-कर्मी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  शिशु संरक्षण माह की कार्ययोजना तैयार 04 मार्च 08 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा शिशु संरक्षण माह