30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

सुरज मंडावी कांकेर:-

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त चारामा के अमले द्वारा चन्द्रहास, पिता बरतू सागिया ग्राम सिरसिदा के मकान की तलाशी लेने पर 30 लीटर क्षमता के प्लास्टिक जेरीकीन में भरी हुई अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया।

इसके अलावा 25 लीटर एवं चार प्लास्टिक के ड्रम में भरी हुई महुआ लाहन 160 किलोग्राम और शराब निर्माण सामग्री बरामद कर आरोपी चन्द्रहास के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-34(1) (क), 34 (1)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षक दयालू राम कश्यप, आरक्षक दिलीप खोब्रागढे़ एवं महिला आरक्षक सरिता मण्डावी और सरस्वती गावड़े का योगदान रहा।

इसे भी पढ़े :  मुख्यमंत्री के आगमन पर शिवसेना दुर्गुकोंडल द्वारा क्षेत्र के जन समस्याओं से अवगत कराना चाह रहे थे,किंतु उससे पहले ही शिवसेना कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे क्षेत्र की समस्या को शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराने में असमर्थ रहे।