जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रतिभागी दिखा रहे अपना हुनर,भंवरा,कंचा और पिट्‌ठुल में आजमाया हाथ

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव –

छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पूरे प्रदेश के साथ सूरजपुर जिले में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें बच्चे – बूढ़े सभी प्रतिभागी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। सूरजपुर जिला मुख्यालय में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिले के सभी विकासखण्डों एवं नगरीय निकाय से सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी शामिल होकर अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं।

अब तक का परिणाम इस प्रकार हैं – प्रथम दिवस 25 नवम्बर को गिल्ली डंडा पुरूष 0 -18 वर्ष में विजेता भैयाथान,महिला 0-18 वर्ष विजेता प्रतापपुर,पुरूष 40 वर्ष से ऊपर विजेता सूरजपुर,महिला 40 वर्ष से ऊपर,पिटठूल पुरूष 0- 18 वर्ष विजेता सूरजपुर,महिला 0-18 वर्ष विजेता प्रेमनगर नगरी निकाय,पुरुष 40 वर्ष से ऊपर विजेता प्रतापपुर वाक ओभर, महिला 40 वर्ष से ऊपर संखली पुरूष 0-18 वर्ष विजेता सूरजपुर,महिला विजेता भैयाथान,महिला 40 वर्ष से ऊपर विजेता रामानुजनगर,लंगडी दौड़ पुरुष 0-18 वर्ष विजेता भैयाथान,महिला 0-18 वर्ष लंगडी दौड़ विजेता सूरजपुर,पुरुष 40 वर्ष से ऊपर लंगडी दौड़ विजेता प्रेमनगर,महिला लंगडी दौड़ 40 वर्ष से ऊपर विजेता रामानुजनगर,कबड्डी 0-18 वर्ष विजेता रामानुजनगर,कबड्डी महिला 0-18 वर्ष ,विजेता सूरजपुर,पुरुष 40 वर्ष से ऊपर कबड्डी विजेता प्रतापपुर वॉक ओवर,महिला 40 वर्ष से ऊपर कबड्डी विजेता रामानुजनगर,खो – खो 0 – 18 वर्ष विजेता प्रेमनगर,महिला 0-18 वर्ष खो-खो विजेता प्रतापपुर,खो-खो पुरुष 40 वर्ष से ऊपर विजेता रामानुजनगर,रस्साकशी पुरुष 0- 18 वर्ष विजेता भैयाथान,रस्साकशी महिला 0-18 वर्ष विजेता भैयाथान,रस्साकशी पुरुष 40 वर्ष से ऊपर विजेता प्रेमनगर वॉक ओवर,महिला 40 वर्ष से ऊपर विजेता प्रेमनगर,बाटी कंचा पुरुष 0-18 वर्ष विजेता ओड़गी,बाटी कंचा महिला 0- 18 वर्ष विजेता नगरी निकाय सूरजपुर,बिल्लस 0- 18 वर्ष विजेता सूरजपुर,महिला 0-18 वर्ष विजेता सूरजपुर,बिल्लस 40 वर्ष से ऊपर विजेता सूरजपुर,गेड़ी दौड़ पुरुष 0-18 वर्ष विजेता सूरजपुर,महिला 0-18 वर्ष,विजेता प्रतापपुर,पुरुष 40 वर्ष से ऊपर विजेता प्रतापपुर और महिला 40 वर्ष से ऊपर विजेता प्रतापपुर,100 मीटर दौड़ पुरुष 0-18 वर्ष प्रथम कैलाश सिंह रामानुजनगर, 100 मीटर दौड़ महिला 0-18 प्रथम भैयाथान,100 मीटर दौड़ पुरुष 40 वर्ष से ऊपर प्रथम सूरजपुर,100 मीटर दौड़ महिला 40 वर्ष से ऊपर प्रथम सूरजपुर,फुगड़ी 0-18 वर्ष पुरुष विजेता भैयाथान,महिला 0-18 वर्ष प्रथम प्रेमनगर, महिला 40 वर्ष से ऊपर,विजेता रामानुजनगर,भंवरा 0-18 वर्ष,विजेता भैयाथान,भंवरा महिला 0-18 वर्ष प्रथम सूरजपुर नगरी ,पुरुष 40 वर्ष से ऊपर भंवरा,प्रतापपुर विजेता,लंबी कूद पुरुष 0-18 वर्ष प्रथम सूरजपुर,0-18 वर्ष प्रथम भैयाथान,लंबी कूद पुरुष 40 वर्ष से ऊपर प्रथम प्रेमनगर,महिला 40 वर्ष से ऊपर लंबी कूद प्रथम रामानुजनगर और द्वितीय दिवस 26 नवम्बर को बिल्लस पुरुष 18-40 वर्ष में प्रथम प्रतापपुर,महिला 18 से 40 वर्ष प्रथम भैयाथान,गेड़ी दौड़ पुरुष 18 – 40 वर्ष प्रथम मोहरसाय मरावी प्रतापपुर,गेड़ी दौड़ महिला 18 – 40 वर्ष प्रथम रोशनी भैयाथान,100 मीटर दौड़ पुरुष 18 – 40 वर्ष प्रथम राकेश कुमार प्रतापपुर ,100 मीटर दौड़ महिला 18 – 40 वर्ष प्रथम अंजू सिंह सूरजपुर नगरी निकाय, तृतीय सुप्रिया पैकरा प्रतापपुर,फुगड़ी पुरुष 18 से 40 वर्ष प्रथम अजय भैयाथान,महिला 18 – 40 वर्ष फुगड़ी प्रथम गौरी सिंह प्रेमनगर,भंवरा पुरुष 18 – 40 वर्ष प्रथम कृष्णा भैयाथान,भंवरा महिला 18 – 40 वर्ष प्रथम संगीता गोयल सूरजपुर,लंबी कूद पुरुष 18 – 40 वर्ष प्रथम रतन सिंह प्रेमनगर,लंबी कूद महिला 18 – 40 वर्ष प्रथम प्रीति प्रेमनगर,गिल्ली डंडा पुरुष 18 से 40 वर्ष विजेता प्रेमनगर ,गिल्ली डंडा महिला 18 – 40 वर्ष विजेता प्रतापपुर,पिट्ठुल पुरुष 18 – 40 वर्ष विजेता भैयाथान,महिला 18-40 वर्ष विजेता भैयाथान,विजेता प्रेमनगर,शंखली पुरुष 18-40 वर्ष विजेता सूरजपुर,शंखली महिला 18-40 वर्ष विजेता भैयाथान,लंगड़ी दौड़ पुरुष 18-40 वर्ष विजेता प्रतापपुर,महिला 18-40 वर्ष विजेता प्रेमनगर,कबड्डी 18-40 वर्ष विजेता रामानुजनगर, महिला 18-40 वर्ष विजेता नगरीय निकाय सूरजपुर,खो-खो पुरुष 18 – 40 वर्ष विजेता सूरजपुर,खो-खो महिला 18 -40 वर्ष विजेता सूरजपुर,रस्साकशी 18 – 40 वर्ष,विजेता प्रतापपुर,रस्साकशी 18-40 विजेता सूरजपुर,बाटी कंचा पुरुष 18 से 40 वर्ष विजेता ओड़गी, महिला 18 – 40 वर्ष विजेता प्रतापपुर,एकांकी नाटक 15 – 40 वर्ष प्रथम सूरजपुर रहे हैं।

इसे भी पढ़े :  हाट बाजार क्लिनिक में लोगों को मिल रही इलाज की सुविधाग्रामीण हो रहे लाभान्वित

27 नवम्बर से युवा महोत्सव की सभी विधाओं की प्रतियोगिता जारी है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण – पत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। सभी विजेता प्रतिभागी संभाग स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होगें।

इस अवसर पर लीना कोसम सीईओ जिला पंचायत , आकांक्षा त्रिपाठी सीईओ जनपद पंचायत सूरजपुर, आरती पाण्डेय खेल अधिकारी, शबाब हुसैन प्रभारी खेल अधिकारी, शरदेन्दु कुमार शुक्ल,सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, सभी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।