खबर का असर आखिरकार सहकारी बैंक प्रबंधन ने उपभोक्ताओं के लिए की पानी व बैठने की व्यवस्था,

नीरज उईके

◾️क्या करें हम किसान हैं साहेब…! शीर्षक से प्रमुखता से उठाई थी खबर दै. लेखवीर ने

कोण्डागांव- स्थानीय जिला सहकारी बैंक में इन दिनों लगातार बड़ी संख्या में उपभोक्ता बने हमारे अन्नदाता पहुच रहे है। लेकिन बैंक परिसर में इन उपभोक्ताओं के बैठने तक की सुविधा नही है। जिसके चलते बैंक आने वाले लोगों को यहाँ जमीन पर बैठकर अपनी बारी का घण्टो इंतजार करना पड़ता है। किसानों की समस्यों की खबर दै. लेखवीर ने प्रमुखता से अपने अखबार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई थी।

इसके बाद हरकत में आई बैंक प्रबंधन ने अब यहाँ आने वाले उपभोक्ताओं के लिए बैंक परिसर में बैठने की व्यवस्था कर रखी है। आपको बता दें कि, इन दिनों किसान अपनी उपज सहकारी समितियों में बेचकर सीधे बैंक अपने उपज की रकम लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां असुविधाओं के चलते आने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन खबर प्रकाशन के बाद अब आने वाले लोगों के लिए पानी व बैठने की व्यवस्था प्रबंधन के द्वारा कर दी गई है।

वर्सन-

लगातार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ जाने से थोड़ी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।

(केएस पांडे, फील्ड अफसर सहकारी बैंक)

इसे भी पढ़े :  Chhattisgarh :- CM के आदेश के बाद सट्टेबाजी पर SSP कि कार्यवाही बड़ी संख्या में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल किया लाइन अटैच ,,,