गलत गिरदावरी का खामियाजा भुगत रहा किसान–(धान बेचने के लिए किसान काट रहे चक्कर)

बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर -घर बैठे वन कर्मी ने किया गिरदावरी अब धान लेकर किसान परेशान, वन भूमि गिरदावरी में वन विभाग के कर्मचारी द्वारा किसान के खेत मे बिना जाकर घर बैठे बनाया रिपोर्ट ! ज्ञात हो की बांदे लैम्प्स के अंतर्गत पी व्ही 89 नागाल्दण्ड उपार्जन केंद्र में एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ किसान की धान बिक्री लिमिट ऑनलाइन 88 क्विटल और गिरदावरी रिपोर्ट में 60 क्विटल दिखा रहा हैं किसान ने प्रथम दिन 40 क्विटल की बिक्री किसान कर चूका हैं जब द्वितीय दिन बचा हुआ 48 क्विटल लेकर केंद्र पंहुचा तो उनका इतना धान केंद्र प्रभारी द्वारा लेने से इंकार कर दिया केंद्र प्रभारी ने किसान को कहा आपका गिदवारी रिपोर्ट के तहत मुझे कुल 60 क्विटल धान की खरीदी करना हैं जिसमे से आपने 40 बेच चुके हैं बचा हुआ 20 ले सकता हूँ वाही किसान दिलीप लकड़ा ने कहा आप ऑनलाइन देख लीजिये मेरा कुल धान का पंजीयन 88 क्विटल हैं दरअसल मामला यह गिदवारी करने वाले वन कर्मी की हैं किसान दिलीप लकड़ा ने आरोप लगते हुए कहा ऑनलाइन 88 क्विटल दिखा रहा हैं और गिदवारी रिपोर्ट 60 क्यों दिखायेगा अब हम बाकि का धान कहा बेचेंगे नियम के तहत गिरदावरी किसान के खेत मर जाकर करने की नियम हैं पर यहाँ किसान के घर तो दूर घर बैठे गिरदावरी किया जाता हैं जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता हैं, सरकार योजना लाती हैं किसानों के लिए पर सरकार के ही विभाग के कर्मचारी उस पर गंभीरता नही दिखाते हैं और अपनी जिम्मेदारी घर बैठे निभाते हैं,

इसे भी पढ़े :  दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को…

शहाडोंगरी के किसान दिलीप लकड़ा आज ऑनलाइन टोकन काटकर 48 क्विंटल धान लेकर पहुचा तो उपार्जन केंद्र पंहुचा जहा उन्हें पुनाहः दस्तावेज को सत्यपन के लिए बांदे भेज दिया गया,यहाँ कहकर भेजा गया की आप पहले सत्यपन करवाके लाओ और लिखकर देगा तो हम धान लेंगे जबकी गिरदावरी वन विभाग के कर्मचारी द्वारा किया गया,इससे यहाँ स्पष्ट होता हैं वन कर्मी द्वारा किसानो के गिदवारी में जम के लापरवाही किया गया जिसका खामियाजा आज किसान उठा रहा हैं

इस संम्बध में वनकर्मी खुलेश रावते ने कहा मेरे द्वारा जानकारी तो सही दिया गया था नहीं पता ऑनलाइन में ज्यादा क्यों दिखा रहा हैं
इस संम्बध में धान खरीदी केंद्र ओपरेटर सुरेन्द्र साहू ने कहा मुझे जैसा गिदवारी रिपोर्ट मिला हैं उसी आधार पे खरीदी किया जायेगा