बिरनपुर पिता पुत्र हत्याकांड मामले में 8 आरोपी जेल भेजे गए

◾️11 अप्रैल को हुई थी पिता पुत्र की हत्या

बेमेतरा । जिले के साजा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरनपुर में संप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू की हत्या दिनांक 8 अप्रैल को हो गई थी, जिले में तनाव का माहौल था, पूरा घटनाक्रम राजनीतिक रूप ले लिया था, वही स्थिति को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी । 11 अप्रैल को ग्राम बिरनपुर से 7 मीटर की दूरी पर खेत में दो अनजान युवकों का शव मिला था जिनकी पहचान रहीम पिता उम्मद मोहम्मद उम्र 55 साल एवम् इदुल मोहम्मद उम्र 35 साल साकिन बीरनपुर के रूप में की गई थी दोनो पिता पुत्र होना ज्ञात हुवा था। दोनो बकरी चराने और कृषि मजदूरी का काम करते थे।

थाना साजा में अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी । विवेचना क्रम में वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर निम्न आरोपियों को आज दिनांक 17/04/2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड लेकर पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है। प्रकरण में भादवि की धारा 147,148,149,153 भी जोड़ी गई है।

आरोपियों का नाम : –

  1. टाकेश्वर सिन्हा पिता गौतम सिन्हा उम्र 28 वर्ष ग्राम चेचान मेटा थाना साजा
  2. दूध नाथ साहू पिता कमल साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई
  3. मनीष वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी थाना साजा
  4. अरुण रजक पिता मनहरन रजक उम्र 18 वर्ष ग्राम ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई
  5. भोला निषाद पिता श्रवण निषाद उम्र 23 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा
  6. राजकुमार निषाद पिता संजय निषाद उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा
  7. समारू नेताम पिता जेठू नेताम उम्र 43 वर्ष ग्राम कोरवाय थाना साजा
  8. पुरन पटेल पिता हेमकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा है ।