कुमारी रिया चक्रवर्ती को मिला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापसी में प्रवेश


सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:-जिले के पखांजूर तहसील के पी.व्ही. 07 न्यू कॉलोनी कापसी निवासी रंजना चक्रवर्ती ने गत दिवस ई-जनचौपाल के माध्यम से कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनकी पुत्री रिया चक्रवर्ती प्राइवेट स्कूल कापसी से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण हुई है। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैं अपनी पुत्री को उक्त विद्यालय में पढ़ाने में असमर्थ हॅॅू। मैं उक्त विद्यालय से अपनी पुत्री का स्थानांतरण प्रमाण पत्र निकलवाकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापसी पढ़ाना चाहती हॅू।

उनके द्वारा अपनी पुत्री रिया चक्रवर्ती का स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदाय कराने तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापसी में प्रवेश दिलाने की निवेदन किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी पखांजूर के.आर. सिन्हा द्वारा तत्काल कार्यवाही जाकर कुमारी रिया चक्रवर्ती की टीसी प्राइवेट विद्यालय कापसी से निकलवाकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापसी के कक्षा 9वीं में प्रवेश दिलाया गया। इस पर आवेदिका रंजना चक्रवर्ती ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़े :  मनरेगा योजनांतर्गत भूमि समतलीकरण करकोचवाही के बासनबाई एक वर्ष में ले रही हैं दो फसलों का लाभ