ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन…

नरेंद्र मिश्रा ब्यूरो
वाड्रफनगर – बलरामपुर(सत्यख़बर)

522 मरीजों को स्वास्थ परीक्षण के साथ निशुल्क दवा का किया गया वितरण….

छत्तीसगढ़ शासन के मनसा अनुरूप ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। संचालक आयुक्त रायपुर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा डॉ.के.डी मिश्रा के आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मुुरकौल डॉ.महेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिसमें कुल 522 मरीजों को इलाज एवं निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में 45 लोगों का आंख जांच 52 मरीजों का शुगर एवं ब्लड प्रेशर तथा अन्य मरीजों का दमा, चर्म रोग, खांसी बुखार का इलाज किया गया। कोरवा पंडो जनजाति के 125 मरीज भी लाभान्वित हुए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरकौल 2015 से 2020 तक कायाकल्प के एवार्ड से सम्मानित किया गया है और 2021 में नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस का भारतवर्ष प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हर्बल गार्डन मेडिसिन प्लांट भरपूर मात्रा में लगाया गया है।

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य केंद्र के परिसर का साफ सफाई को देखते हुए काफी सराहना की और कहा कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनुकरणीय है सभी को देखकर अपने स्वास्थ्य केंद्रों को इसी तरह बनानेेे के लिए पहल करना चाहिए।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.के.डी. मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सभी ब्लॉकों में साल भर में दो ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में यह आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। अपने दिनचर्या में आयुर्वेद को अपनाना चाहिए, आयुर्वेद चिकित्सा बहुत पुरानी पद्धति है। यह रोग को जड़ से खत्म कर देती है किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

इसे भी पढ़े :  तिल्दा नेवरा आज भाजपाई भाजपा कार्यालय नेवरा में आवश्यक बैठक

स्वास्थ्य आयुष मेला के अवसर पर बलरामपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव, लोकपाल केदारनाथ यादव, माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड सदस्य जयप्रकाश जयसवाल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर के.डी. मिश्रा, बीएमओ डॉ.आरेन्द्र पटेल ,डॉक्टर एल.एस. लोधी, डॉ.आशुतोष पांडे, डॉक्टर कोमल सिंह, डॉ.अरविंद शर्मा, डॉक्टर आलोक यादव, डॉक्टर ए.साहू, पर्यवेक्षक दिनेश यादव, पुरुषोत्तम साहू, जन्मेजय सिंह, प्रभु राम साहू, श्रीमती माया, शशि गुप्ता, कुमारी आरती यादव, वीरेंद्र कुजुर, रमेश सिंह, शिवनाथ प्राचार्य, अजीत यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।