शिक्षक दिवस के दिन सहायक शिक्षक वेतनविसंगति दूर कराने मुख्यमंत्री को दिलाया स्मरण पत्र

टेलू राम कश्यप

◾️छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन गरियाबंद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

05 सितंबर शिक्षक दिवस को छत्तीसगढ़ के 109000 सहायक शिक्षक अपने बहुप्रतीक्षित एक सूत्रीय मांग वेतनविसंगति को दूर करने के लिए और वेतनविसंगति के लिए बनी कमिटी के रिपोर्ट जल्द से जल्द सौपने के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कुमार कश्यप के नेतृत्व में जिला व ब्लॉक पदाधिकारी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन को सयुक्त कलेक्टर ऋचा ठाकुर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया ।

जिलाध्यक्ष कुमेंन्द्र कुमार कश्यप नें बताया की तत्कालीन समय मे कांग्रेस पार्टी द्वारा सहायक शिक्षकों की वेतनविसंगति को दूर करने के लिए अपने घोषणा पत्र में उल्लेखित कर वेतनविसंगति दूर करने वचन बद्ध थे।और सत्ता पक्ष में आसीन होने के समय-समय पर उक्त मांग को लेकर सहायक शिक्षक सरकार के समक्ष विभिन्न माध्यमों से रखते रहे।प्रदेश के मुखिया ने स्वीकार किया था कि सहायको के साथ वेतन को लेकर धोखा हुआ है।

इसी बीच छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में 05 सितंबर 2021 को विधानसभा घेराव आंदोलन का संखनाद हुवा ठीक एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 04 सितंबर 2021 के संध्या में प्रान्तीय कमिटी से मुख्यमंत्री निवास में चर्चा उपरांत वेतनविसंगति दूर करने हेतु अंतर्विभागीय समिति का गठन कर 90 दिवस के भीतर मांग पूरा करने हेतु ठोस आश्वासन दिया गया था, किंतु आज पूरे एक वर्ष पूर्ण हो चुका है आज तक कमिटि का रिपोर्ट नहीं आ पाया है। जिसके कारण प्रदेश के सहायक शिक्षक काफी आक्रोशित है।एक वर्ष पूर्व शिक्षक दिवस के दिन सहायक शिक्षको के साथ किये गए वादों को पूरा करने फिर से शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री को स्मरण दिलाते हुए मांग यथा शीघ्र पूरा करने के लिए जिला में उपस्थित होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपील कर ज्ञापन सौपा गया है।

इसे भी पढ़े :  Big News Gariyaband:- डिप्टी कलेक्टर आशीष अनूप टोप्पो होंगे मैनपुर के नए जनपद CEO ,, मंत्रालय से आदेश जारी ,,,,

भविष्य में यदि सहायक शिक्षको की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सहायक शिक्षको में व्याप्त रोष आक्रोश में बदल सकता है और एक बड़े आंदोलन की ओर सहायक शिक्षक जा सकते है।
ज्ञापन देने विशेष रूप से प्रान्तीय सदस्य यागवेंन्द्र गजेन्द्र, सचिव गिरधारी पटेल,कोषाध्यक्ष गणेश दुर्गा,उपाध्यक्ष दीनबन्धु वैष्णव, महासचिव विवेक कश्यप,महिला प्रकोष्ठ रुपिका रानी मरकाम ओमप्रभा साहू,प्रवक्ता मीना यादव,जानकी यादव, धनंजय कुमार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष छुरा,उमेश श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष मैनपुर, बिरेन्द्र कुमार ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर, राजेन्द्र ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद, त्रिलोक सिंह सेन,पूनम चंद्राकर, दीनदयाल टंडन , वीरेंद्र ध्रुव ,सरोज सेन,निलाधर प्रधान,नीलम नागेश,अनिल अवस्थी, जगजीवन प्रधान,सहित छुरा,मैनपुर, गरियाबंद, फिंगेश्वर और देवभोग से पदाधिकारी उपस्थित थे।