राजस्व , पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 481 बोरी अवैध धान किया गया जप्त….

नरेंद्र मिश्रा ब्यूरो
वाड्रफनगर – बलरामपुर(सत्यख़बर)

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल महाराणा और एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य,मंडी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त जांच दल के द्वारा तीन स्थानों पर जब्ती की कार्यवाही की गई।

मुखबीर से सूचना के आधार पर सरुवत निवासी शिवनारायण पिता रामदेव के घर की जांच की गई जिसमें उत्तर प्रदेश से 121बोरी धान लगभग 49 क्विंटल अपने घर अवैध भंडारण करके रखा गया था।
वही ग्राम पंचायत-बाजरा निवासी सुरेश यादव पिता रामवृक्ष के घर उत्तर प्रदेश से धान लाकर अवैध भंडारण 300 बोरी धान लगभग 120 क्विंटल पाया गया। साथ ही बाजरा निवासी शांति यादव पति प्रयाग यादव के घर से 60 बोरी अवैध धान भंडारण पाया गया। जिसमें लगभग 24 क्विंटल धान जप्त करते हुए तीनों मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इसे भी पढ़े :  शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में किया गया एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन….