राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत कुपोषण मुक्ति हेतु दिया गया प्रशिक्षण


सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर – कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सितम्बर तक कुपोषण एवं एनीमिया के विरुद्ध एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई, जेंडर संवेदी जल संरक्षण एवं प्रबंधन, आदिवासी क्षेत्र के महिलाओं एवं बच्चों हेतु परपरागत आहार थीम पर पूरे माह निर्धारित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

पोषण माह के दौरान जिले के सभी ग्रामों में जन सहयोग एवं सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण भोज का आयोजन किया जायेगा जिसमें उक्त ग्राम के सभी कुपोषित बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष की एनीमिक महिलाओं को पौष्टिक गरम भोजन एवं प्रोटीन युक्त व्यंजन जन प्रतिनिधियों एवं समुदाय की उपस्थिति में बच्चों को सुपोषित करने एवं माताओं में एनीमिया को दूर करने हेतु नियमित रूप से प्रतिमाह प्रदाय किया जायेगा। हितग्राहियों को कुपोषिण एवं एनिमिया के प्रति जागरुक करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणो को शपथ भी दिलाया जायेगा,

जिसमें सुपोषण एवं स्वाच्छता के प्रति स्वयं, परिवार एवं समाज को जागरुक करने के साथ ही इसमें भागीदार बनूंगी, बनूंगी हमारे आसपास सभी को अच्छा पोषण मिले और समाज में कोई कुपोषित न रहे मैं इस जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक वहन करुगा, करुंगी मै समुदाय में शिशुओं के पहले सुनहरे 1000 दिन उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, देखभाल, सुपोषण तथा स्वच्छ पेयजल के लिए जनजागृति फैलाने का यथा संभव प्रयास करुगा, करुंगी। मुझे स्वीकार्य है कि उचित पोषण हम सबकी जिम्मेदारी है और इस दिशा में मेरे द्वारा बढाया गया हर कदम सुपोषित समाज, सुपोषित छत्तीसगढ़ के निर्माण में महत्वपूर्ण होगा ।

इसे भी पढ़े :  ग्रामीण सचिवालय में उत्तम कुमार को मिला राशन कार्डपरिवार में खुशी की लहर

नवा छत्तीसगढ सुपोषित छत्तीसगढ -इस संबंध मे 09 सितम्बर को सभी विभागीय अमले को प्रशिक्षित भी किया गया है एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सरपंच, सचिव को आवश्यक सहायोग हेतु निर्देश दिया गया है। प्रचार-प्रसार हेतु पूरे जिले में 10 से 30 सितम्बर तक आडियो, विडियो वाहन भी भ्रमण कर जागरूक करेगा।