प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा एनपीसीआई की आर्थिक सहयोग से कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक में शिक्षा गुणवत्ता के लिए कार्य किया जा रहा है ।

सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर


कांकेर:-प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा एनपीसीआई की आर्थिक सहयोग से कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक में शिक्षा गुणवत्ता के लिए कार्य किया जा रहा है । बच्चों में पढ़ाई के लिए रुचि लाने के लिए नए-नए तरीकों से भाषा गणित व विज्ञान को सिखाया जा रहा है। नरहरपुर के ग्राम भिमाडीही में गणित और विज्ञान मेला का आयोजन किया गया इस मेले में प्रथम कार्यकर्ता माधुरी, अशोक,लक्ष्मी और विथिका के सहयोग से बच्चों द्वारा तैयार मॉडल प्रकाश का परावर्तन, अनंत पथ, वायुदाब, फेफड़े का मॉडल, चुंबक की बल रेखा व गणित में नए संख्या बनाना, अपना आयु पता करना ,आकारो से परिचय, वृत्त का परिवार व अन्य मॉडल बनाकर समुदाय में मेला आयोजन कर प्रस्तुत किया गया मेले में समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्कूल के शिक्षक सरपंच प्रथम से नरहरपुर टीम लीडर कुलेश्वर साहू व SRG हितेश सांग उपस्थित थे। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन स्कूलों में कक्षा 1 से 5 के बच्चों के साथ गणित व भाषा विषय में खेल खेल के द्वारा लर्निंग कैंप कर रहा है तथा समुदाय में 6 से 8 के बच्चों को डिजिटल टैब के द्वारा भाषा गणित अंग्रेजी विज्ञान व सामान्य नॉलेज सिखा रहे हैं । चयनित गांव के लिए रास बेरी पाई भी दिया जा रहा है ।रास बेरी पाई एक मिनी कंप्यूटर की तरह है जिसमें बच्चे ऑनलाइन लर्निंग कर सकते हैं। सिम नेटवर्क सेटप के साथ इसे दिया जा रहा हैं ।