जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने कई ग्राम पंचायत में बिगड़े हैंडपंपों की तत्काल सुधार करवाएं , व नवीन हैंडपंप की दी स्वीकृति

सूरजपुर । जनपद पंचायत प्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी, सरहरी व घाट पेंडारी में खराब हैंडपंप की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी को ग्रामीणों ने की जिस पर शिवभजन मराबी ने शिकायत पर तीन ग्राम पंचायत की शिकायत को लेकर विभागीय अधिकारी कर्मचारी को तत्काल मौके पर जाकर सुधार करवाया तथा पोड़ी पोड़ी मोड़ में हैंड पंप नविन स्वीकृति प्रदान की । सरहरी में ग्रामीणों ने हैंडपंप में पाइप कमी होने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमार शिव भजन मरावी से उन्होंने मांग किया उन ग्रामीणों को तत्काल आश्वासन कराया जाएगा।

उच्च अधिकारियों से चर्चा कर हैंडपंप में पाइप तथा सुधारने की बात कही शिव भजन सिंह मरावी ने गर्मी के दिनों में भी हैंड पंप सुधारने बनवाने हर गांव-गांव में दिखते थे फिर बरसात के दिनों में भी हैंडपंप बनवाने वाले व्यक्ति के ग्रामीणों ने भूले नहीं है हैंडपंप खराब हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमार शिव भजन मरावी को सूचित करो ग्रामीणों के एक मनसा एक मन में बस चुका है या ट्रांसफार्मर खराब हुआ या विभिन्न समस्याओं अवगत कराते हैं ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी को मरावी तत्काल आश्वासन नहीं बल्कि मौके पर पहुंचता है काम करवाने का पूर्ण कोशिश करता है इसीलिए गांव में चर्चा का विषय बना रखा है गर्मी के दिनों में पानी का जरूरत हमेशा रहता है पर बरसातों में भी कुए का पानी नाले का पानी ना पीना पड़े इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमार शिव भजन सिंह मरावी ने कहा आपकी जो भी समस्या है मैं हमेशा आप लोगों के सेवा में हाजिर हूं मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि आप लोगों का कारण पूर्ण हो जैसे आपने हैंडपंप का शिकायत किए मैं विभिन्न ग्राम पंचायतों में गया और हैंडपंप को सुधर वाया और

इसे भी पढ़े :  भारतीय जनता युवा मोर्चा पखांजूर ने उत्तरी मैदान में बिजली बिल भुगतान को लेकर बांदे बिजली कार्यालय का किया घेराव।

इसी प्रकार का कोई भी समस्या हो मैं सदैव कोशिश करूंगा कि आपके साथ खड़ा रहूं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, राजकुमार, रामबली राम, सुरजीत, अमर सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।