स्थानांतरण के खेला के खिलाफ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला गरियाबंद ने सौपा ज्ञापन

गरियाबंद :- शिक्षा विभाग में हुए स्थानांतरण का लगातार विरोध बढ़ते जा रहा है
स्थानांतरण से प्रभावित कर्मचारियों के विरोध के बाद अब छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला गरियाबंद ने हुए स्थानांतरण को नीति-2022 का उल्लंघन बताते हुए ज्ञापन सौपा है

◾️नियमो की हुई अनदेखी

स्थानांतरण नीति-2022 के कंडिका 3 में उल्लेखित स्कूल शिक्षा विभाग के लिए विशेष उपबंध की कंडिका 3.1में निर्देशित किया गया है कि ऐसे स्थानांतरण नही किये जाएंगे जिसके फलस्वरूप कोई स्कूल शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय हो जाए, इस कंडिका का पालन न करते हुए गरियाबंद जिला के मैनपुर विकास खण्ड के कई स्कूल प्रा शा. कालीमाटी, प्रा शा. बुढ़गेलटप्पा,प्रा शा. पतियालपारा,प्रा शा. बोइरडीह, प्रा शा. घोटियाभर्री, प्रा शा. गेन्दराबेड़ा,प्रा शा. डोंगरीपारा,प्रा शा. कमार पारा(कुचेंगा) एकल शिक्षकीय हो गए हैं।

छ. ग.राज्य शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति -2022 की कंडिका-3 में उल्लेखित स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष उपबंध की विशेष टीप में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के सेट-अपअनुसार स्थानांतरित स्थान पर पद रिक्त नहीं होने पर स्थानांतरण स्वयं निरस्त माना जाए।इस निर्देश के विपरीत विकासखंड- छुरा के विभिन्न प्राथमिक शालाओं प्रा शा. अतरमरा, प्रा शा. कुम्हरमरा,प्रा शा. सरकड़ा, प्रा शा. आसरा, प्रा शा. आसरा, प्रा शा. बोडराबांधा,प्रा शा. चरौदा, प्रा शा. बोरियाझर,प्रा शा. कनसिंघी आदि,तथा गरियाबंद विकास खण्ड के प्रा शा. संबलपुर, प्रा शा. मरौदा स्कूलों में पद रिक्त नहीं होने के बाद भी इन स्कूलों में शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया जो कि जारी निर्देश का खुला उल्लंघन है एवं स्वयमेव निरस्त योग्य है।इसकी जाँच किया जावे।

इसे भी पढ़े :  सरकारी स्कूल में पढ़कर देवभोग की बेटी ने हासिल किया ऊँचा मुकाम,2021 में नीट की परीक्षा में हुई सफल,अब एमबीबीएस की करेगी पढ़ाई

गरियाबंद जिला में दिव्यांग शिक्षकों को आवागमन विहीन व दूरस्थ शाला में स्थानांतरण किया गया है ।
साथ ही साथ पति-पत्नी को यथासम्भव नजदीक के शालाओ में रखने के विपरीत अन्य विकास -खण्ड में स्थानांतरित किया गया है।
इस प्रकार राज्य शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति-2022 में जारी निर्देशों का पालन न करते हुए निर्देशों का उल्लंघन किया गया है।

उपरोक्त विषयों पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला गरियाबंद के जिला संयोज प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर गरियाबंद प्रभात मलिक, एवम जिला शिक्षाधिकारी करमन खटकर को ज्ञापन सौंपकर सार्थक चर्चा किया गया तथा ऐसे त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने की मांग किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से बसंत त्रिवेदी महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला-गरियाबंद,लखन लाल साहू जिला अध्यक्ष छ. ग. तृतीय वर्ग शा. कर्मचारी संघ,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन -छुरा के ब्लॉक संयोजक एम. आर. खान, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन -छुरा के ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सेन,सचिव पूनम चन्द्राकर, किशन धीतेश,शामिल थे।