स्वरोजगार स्थापित करने ऋण हेतु आठ हितग्राहियों का किया गया चयन

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:-कलेक्टर डॉं. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित किया गया। उन्होंने चयनित हितग्राहियों को ऋण से प्राप्त राशि का स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में ऋण हेतु 35 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 08 आवेदकों का साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया है। स्मॉल विजनेस योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए इकाई लागत 01 लाख रूपये और 02 लाख रूपये के लिए 01-01 आवेदक तथा इकाई लागत 03 लाख रूपये हेतु 04 आवेदक का ऋण हेतु चयन किया गया है।

इसी प्रकार टर्म लोन योजनांतर्गत इकाई लागत 05 लाख रूपये के लिए 01 आवेदक का चयन किया गया है। ट्रेक्टर ट्राली योजनान्तर्गत इकाई लागत 10.63 लाख रूपये के लिए 01 आवेदक का चयन चयन किया गया है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि महेश जैन, कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकान्त कसेर, जिला रोजगार अधिकारी बी.आर.ठाकुर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक संचालक दीनबन्धु धु्रव, जिला परिवहन अधिकारी अतुल असौय्या, उप संचालक कृषि के गुंजन भदौरिया सहित जिला अंत्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा उपस्थित थे।