छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हेतु संसदीय सचिव ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागियों को एक ओर जहाँ मंच मिलेगा, वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढे़गी और खेल भावना का विकास होगा। संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संस्कृति और परंपरा को बचाये रखने के लिए जो कदम उठायें हैं, उसे गांव-गांव तक जागरूकता लाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपिक में छत्तीसगढ़ी खेल के विधाओं जिसमें-गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बाँटी (कंचा) इत्यादि खेल विधाएँ शामिल की गई है, वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लास, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ी खेल गांव से लेकर राज्य तक छः चरणों में संपन्न किया जायेगा। गांव में सबसे पहला स्तर राजीव युवा मितान क्लब का होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें आठ राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब बनाया जायेगा। विकासखण्ड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होगी।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सबसे पहले राजीव युवा क्लब स्तर पर 6 से 11 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। वहीं जोन स्तर के आयोजन 15 से 20 अक्टूबर तक होंगे। विकासखण्ड स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतियोगिताएँ होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। दो श्रेणी में 14 तरह के खेलों में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को लेकर जारी मार्गदर्शिका एवं कार्ययोजना के अनुसार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खेल विधाओं के लिहाज से दलीय व एकल श्रेणी निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़े :  राज्य सूचना आयोग ने  सचिव पर लगाया 75 हजार का जुर्माना,RTI के जवाब देने से पीछे हट रहे पंचायत सचिव,जाने क्या है मामला

दलीय श्रेणी संभाग स्तर पर आयोजन 5 दिसम्बर के बीच होगा। वहीं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का अंतिम चरण 28 दिसम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक खेला जायेगा, जिसमें बच्चों से बुजुर्ग तक भाग ले सकेंगे। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को 3 वर्गो में बाँटा गया है। जिसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक एवं द्वितीय वर्ग 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा तक तथा वही तीसरा वर्ग 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिये है। इन प्रतियोगिताओं में महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जायेगा।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता पीएस सुधाकर, महिला बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा, जनपद सीईओ चारामा सीएस बढ़ई, अंतागढ़ हर्षलता वर्मा, भानुप्रतापपुर कावेरी मरकाम, कांकेर अश्वनी यादव, कोयलीबेड़ा आशिष डे, नरहरपुर पीके गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थि थे।