जैन ने कांग्रेसी सरकार को कोसते हुए कहा कि इसी धान और किसान के मुद्दे को लेकर के सरकार बनाने वाली किसान विरोधी कांग्रेसी

तिल्दा नेवरा भाजपा मंडल के महामंत्री सौरभ कुमार जैन ने कांग्रेसी सरकार को कोसते हुए कहा कि इसी धान और किसान के मुद्दे को लेकर के सरकार बनाने वाली किसान विरोधी कांग्रेसी सरकार आज धान के रखरखाव ठीक से नहीं कर पा रहा है जो कि बड़े ही दुखद है मौसम विभाग के द्वारा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पहले ही सूचना दे दिया गया था कि आने वाला कुछ दिन मौसम खराब रहेगा और पानी गिरना निश्चित है उसके बावजूद छत्तीसगढ़ के शासन प्रशासन ने किसी भी तरह के कोई उचित कार्य नहीं करते हुए नहीं धान के रखरखाव में कोई उचित कार्य किया और ना ही उसे ढकने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था किया जिसके कारण सभी खरीदी केंद्रों में हजारों बोरी की संख्या में धान भीग कर खराब हो गया है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की शुरू से ही यह आदत रही है कि अगर छत्तीसगढ़ सरकार की कोई चूक हुआ तो उसे केंद्र सरकार के ऊपर मड्ड दिया जाता है वही कांग्रेश सरकार का कोई भरोसा नहीं के लोगों को यह कह दे  कि मोदी जी ने हमें धान रखने के लिए त्रिपाल दिया ही नहीं इसमें हमारी कोई गलती नहीं है वही तिल्दा नेवरा क्षेत्र के विभिन्न धान की खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा देखने को नहीं मिला जिसके कारण हजारों बोरे धान पानी में भीग कर खराब होने की स्थिति में है यह छत्तीसगढ़ के नुकसान है छत्तीसगढ़ का जनता का नुकसान है वह कुछ दिन पहले लगातार धान की बोरी की समस्या देखने को पूरे छत्तीसगढ़ में मिला था जिस पर कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार को ही इस समस्या के लिए जिम्मेदार बनाया था जबकि यह केंद्र सरकार की नहीं राज्य सरकार की ही जवाबदारी थी कि किसान की हर एक समस्या का निदान करें और एक एक गाना खरीदने की जो उन्होंने वादा किया था उसे पूरा करें लेकिन यह सभी कांग्रेस के सरकार मैं मलाई खाने में मस्त है किसानों की सुध किसी को नहीं है किसान भाई बंधु त्रस्त हैं वही सौरभ कुमार जैन ने बताया कि इस प्रकार से अगर लगातार शासन प्रशासन के द्वारा छत्तीसगढ़ के उपज धान को इस प्रकार से अनदेखी करते हुए पानी में भीगने और करने के लिए छोड़ दिया जाता है किसी प्रकार से कोई सुरक्षा और रखरखाव में ध्यान नहीं दिया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इसका विरोध किया जाएगा और उच्च अधिकारियों से शिकायत भी किया जाएगा

इसे भी पढ़े :  AIMIMSने बिजली विभागों बिलों की त्रुटी से उपभोक्ताओं को भुगतान में परेशानियों दुर करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी रा.के हाथों मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन।