धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से सस्ती दरों में मिल रही है गुणवत्तायुक्त दवाईयां….

नरेंद्र मिश्रा ब्यूरो
बलरामपुर (सत्यख़बर)

■ अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों ने की बैठक…..

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना जिले में संचालित है, जिसके तहत जिला अस्पताल बलरामपुर एवं विकासखण्ड रामानुजगंज तथा राजपुर में भी मेडिकल स्टोर खोला गया है जहां सस्ती दर में दवाईयां मिल रही हैं। जल्द ही जिले के चार अन्य विकासखण्डों में भी इस योजना की शुरूआत की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसंत सिंह ने जानकारी दी है कि इस योजना के तहत उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाई किफायती दर में विक्रय की जा रही है। शासन की मंशा है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने के साथ-साथ सस्ती दरों में दवाईयां भी मिलें, इसी आशय से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत जिले में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोले गए हैं तथा लोगों को जेनेरिक दवाओं के एमआरपी पर 9 से 71 फ़ीसदी तक की छूट मिल रही है। जिले में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का लाभ लोगों को मिल सके, इस हेतु जिला अस्पताल में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरके त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में जिले में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के सफल संचालन तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।