न्यू हॉप सीड्स द्वारा मक्के बीज के प्रदर्शनी का आयोजन हांकेर में किया गया।


बिप्लब कुण्डू-

पखांजुर-जिसमें क्षेत्र के किसानों को मक्का एन एच 533 के अच्छे उत्पादन के बारे में बताया।प्रदर्शनी में न्यू हॉप सीड्स के एन एच 533 मक्का के हाईब्रिड बीज से किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में एम डी मिर्जा करीम बेग ने किसान तथा कृषि दुकानदरो को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया,साथ ही उन्नत किस्म एन एच 533 के उत्पादन के बारे में किसानों जानकारी दी।उन्होंने कहा कि एन एच 533 मक्के के बीज हर मौसम में किसानों के लिए लाभदायक रहेंगे,खरीब और रवि के मौसम में यह बीज किसानों को फायदेमंद साबित होगा।

किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन ले सकते हैं।साथ ही न्यू होप सीड्स कंपनी के एन एच 891 का भी प्रोमो किया गया, गांव के किसान गोविंद हीरा तथा आलोक मंडल के खेत मे एन एच् 533 मक्के का प्रदर्शनी प्लाट लगाया है।किसानों ने कहा कि दूसरे मक्के के तुलना में फसल अच्छा है,इस बर्ष उत्पादन प्रति एकड़ 30 से 35 क्विंटल तक निकलने की संभावना है।जिससे कि इस बर्ष आमदनी अच्छी रहेगी,मक्का की अच्छी फसल लगने पर किसान गोविंद हीरा को सम्मानित किया गया। संगोष्ठि कार्यक्रम में जोनल मैनेजर बिक्रम कुमार खूंटियां,सेल्स ऑफिसर सुबीर मंडल,अन्य सभी कंपनी के स्टाप तथा करीब 100 से अधिक किसान और कृषि दुकानदार उपस्थित थे। जिन्होंने मक्का की खेती के लगाए प्लांट प्रदर्शनी का भ्रमण किया।