जिले में नक्सलियों और जवानो के बीच हुई मुठभेड़ घटना के बारे में पढ़े पूरी खबर ,,,,,

  1. गरियाबंद :- जिले में नक्सलियों और पुलिस के जवानों की बीच आज सुबह 6 बजे मुड़भेड़ हुआ है
  2. यह मुड़भेड़ जिले के मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ पाहडी पर बसे संवेदनशील कुल्हाडीघाट गांव के देवडोंगर में हुआ है मुड़भेड़ के दौरान नक्सलियों से लोहा लेते हुए एसटीएफ के जवान युवराज सागर को सीने के नीचे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
  3. मुड़भेड़ में एसटीएफ के जवानों को भारी पडते देख नक्सलियों जंगल के आड लेकर उड़िसा के तरफ भाग गए घायल जवान के उचित उपचार के लिए सेना के हेलिकॉप्टर से राजधानी निजी अस्पताल भेज गया है
    घटना की पुष्टि एसटीएफ के एसपी विजय पांडे ने की पुष्टि है
इसे भी पढ़े :  50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही आयोजित होंगे सामाजिक उत्सव एवं नववर्ष के कार्यक्रम, कलेक्टर ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत दिये निर्देश…