त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22मतदाता जागरूकता अभियान जागव बोटर का प्रचार-प्रसार कराने नोडल अधिकारी नियुक्त

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर: – छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 को सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् जागव बोटर के प्रचार-प्रसार कराने हेतु अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कांकेर भुवन जैन, नरहरपुर के लिए रविप्रकाश मिश्रा, चारामा के लिए एसपी कोसरे, भानुप्रतापपुर हेतु संजय ठाकुर, दुर्गूकोंदल के लिए केशवराम साहू, अंतागढ़ हेतु राधेश्याम देवांगन और कोयलीबेड़ा के लिए अजय सेन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़े :  कांकेर जिले के नगर पंचायत नरहरपुर के नवनिर्वाचित पार्षदों ने संसदीय सचिव व विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी से सौजन्य भेंट की