आसरा लाज में हुई मौत की उचित कार्यवाही हेतु पंडरा माली समाज सैकडो संख्या में जाकर देवभोग थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद जिला देवभोग ब्लॉक के आसरा लाज मै कुछ दिन पहले हुई बड़ी घटना रात एक बजे की बात है जो आसरा लाज में ठहरने के लिए आया था जैसे ही आसरा लाज पंहुचा तो उसे पूछ ताज किये और आधार कार्ड की मांग की पर उसके पास कोई प्रकार परिचय पत्र नहीं था फिर उस ब्यक्ति नें किसी दूसरे आदमी को फ़ोन मै बात की तो मैनेजर नें उसे ठहरने के लिए रूम 106 नंबर रूम दे दिया

जब सुबह हुई तो वह व्यक्ति बेट के निचे मिरीत पड़ा था और रूम ऐसे ही खुला हुआ था वेटर नें जा के देखा व्यक्ति बेट के निचे मिरीत पड़ा था फिर मैनेजर को बताया गया की रूम नंबर 106का व्यक्ति मर चूका है और उसी बक्त मैनेजर नें पुलिस कर्मचारियों को फ़ोन लगा के बताया गया पुलिस कर्मचारी आ कर सव वाहन में पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है मृतक का नाम गुलाब बीसी ग्राम कुम्हडी खुर्द का रहने वाला है । पीड़ित परिवार जैसे ही इस मुद्दा को लेकर पंडरा माली समाज के सभा पति श्री नीलकंड बीसी जी आवेदन दिया गया। तत्पचात पंडरा माली समाज के सभा पति श्री नीलकंड बीसी के नेतृत्व में देवभोग मंडी प्रांगण में समाजिक बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमें पीड़ित परिवार के न्याय के लिए चर्चा किया गया उसके बाद समाज के समस्त वरिष्ट गण एवं युवा वर्ग देवभोग थाना सैंकड़ों संख्या पहुंच कर थाना प्रभारी को मृतक के आरोपी को हिरासत में लेके उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया और उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही।