कांकेर :- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर


कांकेर:- कांकेर पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज बालाजी राव एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अपराध दर्ज होने के कुछ ही घंटों के अंतराल में गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है ,कि थाना कांकेर क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थिया ने दिनांक 02.01.2022 को थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थिया की 15 वर्ष की नाबालिक पुत्री की तबीयत खराब होने पर इलाज हेतु दिनांक 02.01.2022 को अस्पताल में लाई थी,तभी डॉक्टर ने यह जानकारी दिया कि उसकी नाबालिग पुत्री 05 माह की गर्भवती है ।

प्रार्थिया ने अपनी पुत्री से उक्त संबंध में पूछताछ किया तब नाबालिग पीड़िता ने अपनी माँ को जानकारी दिया कि जून 2021 में नाबालिग पीड़िता कोरर बाजार में गई थी उसी दौरान आरोपी पीड़िता से कोरर बाजार में मिला था आरोपी नाबालिग पीड़िता से बातचीत कर पीड़िता का नाम पता पूछा उसके बाद पीड़िता के गांव घर में पहुंच गया, पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसके घर में जबरदस्ती पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया, तथा घटना की जानकारी किसी को बताने पर पीड़िता को परिवार सहित जान से मारकर खत्म करने की धमकी देकर फरार हो गया था।

नाबालिग पीड़िता ने आरोपी के डर के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी, प्रार्थीया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पीड़िता से पूछताछ कर करने पर यह जानकारी मिली कि आरोपी ने पीड़िता को अपना नाम अज्जू निवासी बारगरी नवापारा चारामा बताया था।

इसे भी पढ़े :  रायपुर कलेक्टर का सख्त आदेश, मास्क नहीं पहनने पर होगी कार्रवाई

अपराध दर्ज करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कांकेर से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया था पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई एवं विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ गांव बारगरी नवापारा में अज्जू नाम का कोई व्यक्ति नहीं है तब पुलिस ने पीड़िता से ज्ञात आरोपी के हुलिए के आधार पर सघनता संदिग्धों से पूछताछ किया गया संदिग्धों की फोटोग्राफ पीड़िता को दिखाया गया जिस पर पीड़िता आरोपी की फोटो देखते ही आरोपी को पहचान लिया तब मौके पर पुलिस ने आरोपी मोहित विश्वकर्मा उर्फ गोलू पिता कृपा विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बारगरी नवापारा चारामा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया पूछताछ में आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया, थाना कांकेर पुलिस की सक्रियता से अपराध दर्ज होने के चंद घंटों के अंतराल में ही 15 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी मोहित विश्वकर्मा उर्फ गोलू पिता कृपा विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बारगरी नवापारा को धारा 376,376(3),506 भादवि, 04 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।