धारा 307 भादवि के फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

संवाददाता- मनीष यादव
लोकेशन – बलौदाबाजार

पिछले 02 माह से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के अपराध क्रमांक 674/2021 धारा 307,294,506,323,341,147,148,149, 201,212 भादवि के प्रकरण में प्रार्थी राजदेव टण्डन ने चौकी उपिस्थत आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.10.2021 को मंगलू रात्रे ने डण्डा से तथा धनसाय रात्रे ने लोहे की राड से मेरे पिता देवसिंह टण्डन एवं भाई नामदेव टण्डन को मारे है तथा जान से मार देंगे कहकर धमकी दिये है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपियान 1. मंगलू राम रात्रे पिता स्व. केजहा रात्रे उम्र 65 साल, 2. रामसिंग रात्रे पिता स्व. केजहा रात्रे उम्र 42 साल, 3. ध्वजा राम रात्रे उर्फ धजा राम रात्रे उम्र 27 साल, 4 मानसिंग रात्रे पिता मंगलू राम रात्रे उम्र 20 साल, 5. राजेश कुमार रात्रे पिता मंगलू राम रात्रे उम्र 29 साल सभी साकिनान ग्राम लच्छनपुर चौकी करहीबाजार को दिनांक 23.10.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है प्रकरण के फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा निर्देशित किया गया था जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी करहीबाजार उप निरीक्षक श्री हितेश जंघेल के नेतृत्व में दिनांक 05.01.2022 को तकनीकी सहायता से आरोपी धनसाय रात्रे पिता मंगलू रात्रे उम्र 23 साल साकिन लच्छनपुर चौकी करहीबाजार गिरफ्तार किया गया तथा फरार आरोपी को गिरफ्तारी से बचाने हेतु आश्रय देने वाले आरोपी गिरवर निराला पिता सेवक राम निराला उम्र 26 साल ग्राम बम्हनमुड़ी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

आरोपी –
1. धनसाय रात्रे उर्फ धनसिंग रात्रे पिता मंगलू रात्रे उम्र 23 साल साकिन लच्छनपुर चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा

इसे भी पढ़े :  भानुप्रतापपुर ब्लॉक में आज 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले।


2. गिरवर निराला पिता सेवक राम निराला उम्र 26 साल ग्राम बम्हनमुड़ी थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ0ग0)


उक्त प्रकरण में आरक्षक विकास कुर्रे, खुमान साहू, सायबर सेल बलौदा बाजार से नेहा तिवारी, कुमार जैसवाल का विशेष योगदान रहा ।