ठंड से ठिठुरते बच्चो तक गर्म कपड़े पहुँचा रहे समाज सेवी यासीन  प्रेस क्लब के माध्यम से

अनुज कुमार ब्यूरोचीफ कोण्डागांव सत्यख़बर

■ ग्रामीण अंचलों के शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा रहा प्रेस क्लब

कोण्डागाँव । प्रेस एण्ड मीडिया फेडरेशन सह कोण्डागाँव प्रेस क्लब द्वारा किये जा रहे ग्रामीण क्षेत्रों के  विभिन्न जनसरोकार कार्यो से प्रभावित हो  समाज सेवी मो.यासीन  ने क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के नवननिहालो के लिए कोण्डागाँव प्रेस क्लब को गर्म कपड़े भेंट किये है।

ज्ञात हो कि क्षेत्र में सर्दी के मौसम में बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को राहत देने जिले में प्रेस क्लब के सदस्य भी लगातार अपना योगदान दे रहा है।

■ प्रेस क्लब जल्द ही आयोजित करेगा मेडिकल कैम्प अंदरूनी क्षेत्रो पर

जिले में जल्द ही पी -5 सीरीज पर 5 मेडिकल कैम्प अंदरूनी क्षेत्रो में आयोजित किये जायेंगे जिसमे अत्याधुनिक  मशीनों से सुसज्जित तकनीशियन उपलब्ध रहेंगे।
उक्त मेडिकल कैम्प के आयोजन से अंदरूनी क्षेत्रों के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजो को बीमारियों की सही जानकारी देते उच्च स्तरिय उपचार हेतु प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। ज्ञात हो कि अक्सर अंदरूनी क्षेत्रों में असली जरूरतमंद ग्रामीणों को शासकिय योजनाओ लाभ नहीं मिल पाता है।

इसे भी पढ़े :  ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के निर्देश