तेज रफ्तार से होकर अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटने से हुआ बवाल


सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर कांकेर :

कांकेर जिले के बांदे में CG04-BE 4209 जो पवार पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ हुआ, पर इस गाड़ी पलटने पर मामला तब गर्म हुआ जब चर्चो में गाड़ी में मादक पदार्थों का होना बताया जा रहा था, जिसपर मीडिया की टीम द्वारा मामले की हकीकत जानने दुर्घटना स्थल, गाड़ी चला रहे ड्राइवर,गाड़ी के मालिक और स्थानीय पुलिस से बात कर मामले की जानकारी ली गई आइये जानते है मामले की पूरी हकीकत,

अमित राणा (ड्राइवर)– का कहना है गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और गाड़ी पलट गई

संतोष सिंग (गाड़ी मालिक)-का कहना है कि मादक पदार्थों का अफवाह मैं भी सुन रहा हूँ पर गाड़ी में कृषि समान था जो कापसी और पखांजुर के दुकानों में बाटे जाने थे,

उमेश पटेल (थाना प्रभारी) का कहना है कि गाड़ी पालने की सूचना मिली और मामले को थाने में रिपोर्ट पंजीबद्ध किया गया है और मादक पदार्थों के बारे में पूछे जाने पर मामले की जांच चल रही है बताया गया,

नोट– घटना स्थल में मीडिया जब पहुँची तो किसी प्रकार का सामग्री नही देखा गया पर मामला रात का था कुछ वीडियो वायरल हुआ पर मीडिया उस वीडियो की किसी प्रकार की पुष्टि नही करती जो कि मामला जांच का विषय है पर अब तक संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा भी मादक पदार्थों की कोई पुष्टि नही की गई है ।