छिपली में शहादत दिवस मनाया गया

कुमार नायर धमतरी


ब्लाक मुख्यालय नगरी से लगे ग्राम छिपली में 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर खिलावन बिसेन की शौर्य की याद में मनाया गया, गांव के युवा बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी मशाल लेकर शहीद के घर से स्मारक शहीद चौक तक गगन भेदी नारों के साथ जब तक सूरज चांद रहेगा खिलावन बिसेन का नाम रहेगा ऐसे नारे लगते रहे पूरा गांव गमगीन हो गया, परिवार से शहीद की पत्नी, दोनों बच्चे, भाई,बहन एवं परिवार के सभी सदस्य लोग उपस्थित थे,शहीद के स्मारक में माल्यार्पण मोमबत्ती जलाकर याद किया गया।


शहादत कार्यक्रम में सरपंच संत नेताम, ग्राम पटेल मनहरण लाल साहू, पंच गुरु प्रसाद साहू , दुर्गेश नंदिनी साहू ने शहीद खिलावन बिसेन के जीवन और किए गए देश सेवा पर अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम में ओमप्रकाश देव,तोमल साहू,पिला राम साहू,लाभेन्द्र सार्वा, लक्ष्मीकांत बंटी साहू ,मिरा बाई साहू, कुलेश्वर साहू, संजय नागर्ची,सूरज सेन,पवन साहू,मोन्टू साहू एवं सभी देश भक्त उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  अंतागढ़ में चलाया गया कांग्रेस सदस्यता अभियान, विधायक ने कई लोगो को दिलाई सदस्यता