चारागाह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण  ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण धारी को हटाने की मांग की

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर सरोना:-नरहरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत साले भात मैं चरागाह सरकारी जमीन खसरा नंबर 133 रकबा जीरो पॉइंट 560 हेक्टेयर मैं स्थित चरागाह जमीन पर सरोना निवासी दिनेश सहारे पिता परदेसी सहारे द्वारा सालेभात के जमीन पर बिना जानकारी के गैर तरीके से अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीण छन्नूराम वटटी सुकुराम वटटी प्रताप साहू पंच राम कुमारी वटटी उपसरपंच चंदा राम नेताम विश्वनाथ मंडावी गनेशराम सोरी पंच राकेश मरकाम बाबूलाल एवं ग्रामीणों ने सरोना  उप तहसील में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है एवं ग्रामीणों ने कहा है कि चरागाह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण धारी को हटाने की मांग की है एवं अतिक्रमण धारी पर कार्रवाई नहीं होती तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़े :  कांकेर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर ने दिया धागाकरण और कृमि पालन समूह के सदस्यों को 03 लाख 25 हजार रूपये का चेक