त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचनजिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 83.19 प्रतिशत मतदान

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर


कांकेर – त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में कांकेर जिले के 27 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 18 पद एवं वार्ड पंच के 37 पदों के निर्वाचन कराया गया, प्रातः 07 से दोपहर 03 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया तथा मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतों की गणना की गई। पंचायत उप निर्वाचन के लिए जिले में 47 मतदान केन्द्र बनाये गयें थे, चारामा विकासखण्ड में 01, नरहरपुर में 02, भानुप्रतापपुर में 03 और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 41 मतदान केन्द्र बनाया गया था, जिसमें 9585 पुरूष मतदाता एवं 8646 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में कांकेर जिले में 83.19 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसे भी पढ़े :  कोरोना से मृत व्यक्ति के आश्रित को आर्थिक सहायता स्वीकृत