कांकेर में गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, किया गया अंतिम रिहर्सल


सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर:-भारत का 73वां गणतंत्र दिवस जिले में गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर सलामी ली जायेगी तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ‘‘जनता के नाम संदेश’’ का वाचन किया जाएगा, तत्पश्चात कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जावेगा।

गणंतत्र दिवस समारोह का आज अंतिम रिहर्सल किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन. बघेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना धु्रव, एसडीओपी चित्रा वर्मा, डीएसपी अमृत कूजूर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एल. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े :  शराब भट्ठी में काम करने वाला गार्ड करता था चालाकी से अवैध शराब का परिवहन ,,, पांडुका थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर की टीम ने ऐसे धार दबोचा ,,,,