युवा नेता फैजल मेमन बनाए गए एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर :- कांकेर के युवा नेता फैजल मेमन को छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। उनकी यह नियुक्ति के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन श्री शिशुपाल शोरी, पर्यटल मण्डल सदस्य श्री नरेश ठाकुर, विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम , वर्तमान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चमन साहू व समस्त वरिष्ठ जनों को मैं धन्यवाद देता हूं। पिछले कुछ महीनों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) प्रदेश स्तरीय संगठन में विस्तार की चर्चा चल रही थी जिसके बाद कुछ दिनों पूर्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आदेशानुसार प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन आदित्य भगत जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई सोशल मीडिया कार्यकारिणी सदस्य नियुक्ति पत्र जारी किया गया है

जिसमें फैजल मेमन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी एवं एनएसयूआई सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष असलम मिर्जा जी को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और अपने राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश के नेतृत्व को यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में मैं एनएसयूआई की छात्र हित की लड़ाई को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के अंतिम छात्र तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा और साथ ही हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी की युवाओं के हितेषी जो कार्य प्रदेश सरकार कर रही है उन सभी कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के अंतिम छात्र तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करूंगा।

इसे भी पढ़े :  राष्ट्रीय मतदाता दिवस का वर्चुअल आयोजन, क्रिएटिव स्लोगन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को मिला पुरूस्कारदो बीएलओ को भी मिला सम्मान…