महतारी दुलार योजना से जिले के 58 बच्चें हो रहें लाभान्वित


सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए महतारी दुलार योजना लागू किया गया है। इस योजना अंतर्गत कांकेर जिले में 58 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है।

जिले में पहली से कक्षा 8वीं तक 41 विद्यार्थियों को 500 रूपये प्रतिमाह एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक 17 विद्यार्थियों को 01 हजार रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दिया जा रहा है। कक्षा पहलीं में 05 बच्चे, कक्षा दुसरी में 06, कक्षा तीसरी में 03, कक्षा चौथीं में 06, कक्षा पांचवीं में 04, कक्षा छटवीं में 08, कक्षा सातवी में 05, कक्षा आठवी में 04, कक्षा नौवी में 03, कक्षा दसवीं में 07, कक्षा ग्यारहवीं में 04 और कक्षा बारहवीं में 03 विद्यार्थियों को स्कूलों मे प्रवेश दिया जाकर छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े :  भुपेश बघेल जी को अपने प्रदेश की चिंता करनी चाहिए-मुकेश संचेती