12वें मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथलोकतंत्र की शक्ति का मूल आधार मतदाता-कलेक्टर

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो (सत्यख़बर)

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी के दिन मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने मतदाताओं को मतदाता दिवस की बधाई देते हुए सदैव निष्पक्ष एवं भय मुक्त होकर मतदान करने को कहा। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रख निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।

इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़, आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ने शपथ ली।

इसे भी पढ़े :  केशकाल विधायक संतराम नेताम के प्रयासों से ग्राम कोपरा को मिली 10 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण की सौगात