प्रशासन ग्रामीण ट्रैक्टर वालों को अनावश्यक परेशान करना शीघ्र बंद करें-बाबूलालप्रशासन की कार्रवाई महज दिखावा,मुख्यमंत्री को खुश करने में लगा प्रशासन


सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव

सूरजपुर :भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा है कि रेत उत्खनन व परिवहन में लगे बड़े वाहन मालिकों व ठेकेदारों पर प्रशासन की किसी प्रकार की कोई कार्रवाई ना होना समझ से परे है प्रशासन से ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है जो ट्रैक्टर चलाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे लोगों को प्रशासन परेशान करना बंद करें और जितने भी छोटी वाहने ट्रैक्टर जब्त की गई है उसे तत्काल बिना किसी कार्रवाई के ट्रैक्टर मालिकों के सुपुर्द करें।प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जरूर दिए हैं मगर प्रशासन अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई के बजाय ग्रामीण ट्रैक्टर वालों को अनावश्यक परेशान कर रहा हैं जिनकी रोजी-रोटी ही ट्रैक्टर से होती है जबकि रेत या अन्य खनिज लोडकर बड़े वाहने हाईवा व ट्रक बेखौफ सड़क पर दौड़ रही हैं नदियों में मशीनों से रेत निकाला जा रहा है जिन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।प्रशासन सिर्फ दिखावा कर रहा है जिससे मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन हो जाए और वे खुश रहें जबकि रेत के बड़े खिलाड़ी बेखौफ अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं ऐसे लोगों पर प्रशासन को सख्ती से कार्यवाही करने की जरूरत है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि प्रशासन जितने भी ट्रैक्टर को जप्त किया है उसे बिना किसी कार्रवाई के तत्काल ट्रैक्टर मालिकों के सुपुर्द करें और खनिज में लगे बड़े कारोबारियों पर कार्रवाई करें।भाजपा प्रशासन की ऐसी कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है और यह कार्रवाई शीघ्र बंद नहीं होती है तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।

इसे भी पढ़े :  15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण शुरू