गरियाबंद :- सरकड़ा रेत खदान ठेकेदार पर अब तक पेनल्टी की कार्यवाही नही ,,, कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक के नाम पुनः ज्ञापन सौंप ,, किया उचित कार्यवाही की मांग

देवेंद्र सिंह राजपूत स्वतंत्र पत्रकार

◆ संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर मुखदर्शी बना खनिज विभाग ,,,?

◆ विवादित स्थल का सीमांकन कर नियम के तहत ठेकेदार पर पेनाल्टी की कार्यवाही किया जाना था ….

गरियाबंद :- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया था

जिसके बाद जिले में धड़ाधड़ कार्यवाही हो रही है
अवैध उत्खनन पर लगाम के लिए गरियाबंद कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में टास्क फोर्स की बैठक भी लिया गया है

परंतु पिछले दिनों विवाद में रहे रेत खदान सरकड़ा के ग्रामीणों ने पूर्व में कार्यवाही के लिए दिए आवेदन पर ,, खनिज विभाग द्वारा रेत खदान व ठेकेदार पर अब तक उचित कार्यवाही नही करने का आरोप लगा रहे है

इस मामले पर ग्रामीणों में भारी रोष है नाराज गामीणों ने पुनः जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की।

◆ जाने ये है पूरा मामला

पिछले दिनों 5 जनवरी 2022 को सरकड़ा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन, अवैध परिवहन और चिन्हांकित खसरा की खुदाई नहीं कर किसी दूसरे जगह खुदाई करने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के पास शिकायत किया गया था। शिकायत के बाद तुरंत खनिज अधिकारी अपने टीम के साथ जाँच में पहुँचे और पटवारी से सीमांकन करा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था परन्तु ग्रामीणों का कहना है कि उचित कार्यवाही नही हुआ है विभाग द्वारा मालमे पर पर्दा डाला जा रहा है

इसी मामले को लेकर आज सरकड़ा के 30 ग्रामीणों ने 134 ग्रामवासियों के हस्ताक्षर करा कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप का कार्यवाही की मांग की। जल्द कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है

इसे भी पढ़े :  कलेक्टर के निर्देश पर जिले में कोविड कन्ट्रोल रूम का संचालन प्रारंभअधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी, दवाई, राशन व आपात स्थिति में कर सकते हैं सम्पर्क…

ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से विरेन्द्र कुमार साहू, कुँवरसिंग निषाद, कुंजलाल दीवान, टिकेश्वर निषाद, संतोष साहू, कारसिंह दीवान, हीरू राम, श्रीराम निषाद, हेमसिंग, गुलाप दीवान, भोला राम, उमेन्द्र निषाद, तुलसीराम ,टंकेश्वर दीवान, नारद निषाद, पुन्नू राम दीवान, मुरली निषाद, डोमार निषाद, चेतन यादव, रामचंद्र पटेल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

◆ क्या है शिकायतकर्ता एवं संबंधित विभाग का पक्ष

शिकायत प्राप्त हुआ था विभाग द्वारा निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसने जवाब प्रस्तुत नहीं किया है ,,अब सीमांकन की कार्यवाही जल्द की जाएगी निरीक्षण के दिन से खदान पूरी तरह से बंद है

◆ फागुलाल नागेश
सहायक खनिज अधिकारी

शिकायत पर विभाग के निरीक्षण टीम स्पोर्ट पर पहुंचे थे ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर बताया कि खदान एक और दो के अलावा ठेकेदार उमेन्द्र कुमार साहू द्वारा अन्य जगह खुदाई किया है खोदाई की जगह को विभाग के अधिकारी को दिखाया भी गया पर नियमों को ताक पर रख कर अन्य जगह धड़ल्ले से खुदाई करने के पश्चात भी अब तक पेनाल्टी की कोई कार्यवाही नहीं हुई है विभाग द्वारा ठेकेदार को बचाया जा रहा है
नए कलेक्टर महोदया व पुलिस अधीक्षक जी से हमें कार्यवाही की उम्मीद है

◆ वीरेंद्र साहू भाजपा युवा नेता