भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को कांकेर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर ने किया चेक प्रदान

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर :-भूतपूर्व सैनिकों, उनके विधवाओं एवं आश्रितों के लिए आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर कांकेर के लोकप्रिय कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी योजना के तहत् समामेलित विशेष निधि से श्रीमती रामदुलारी नायक को गंभीर बीमारी कैंसर की ईलाज हेतु 25 हजार रूपये तथा एक्स नायक डोमर सिंह साहू को पुत्री की विवाह हेतु 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल उदया कुमार टी (सेवानिवृत्त) द्वारा अनुदान के बारे में सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनके विधवाओं तथा आश्रितों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर के दूरभाष क्रमांक 75874-55691 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े :  शा. उ. मा. विद्यालय थानाबोड़ी 60 छात्रायें ले रहीं स्मार्ट कराटे क्लास= कु. तामेश्वरी नाग दे रही स्मार्ट कराटे ट्रेनिंग