कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान एक ही दिन में 16 हजार से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर


उत्तर बस्तर कांकेर :- जिले के लोकप्रिय कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण के उद्देश्य से आज बुधवार को महाअभियान चलाया गया, जिसमें सायं 06 बजे तक 16 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण किया गया। अंतागढ़ विकासखण्ड में 4732, भानुप्रतापपुर में 2319, चारामा में 1839, दुर्गूकोंदल में 656, कांकेर विकासखण्ड में 2816, कोयलीबेड़ा 1248 और नरहरपुर विकासखण्ड में 2502 लोगों को टीकाकरण किया गया।

उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में 629 टीकाकरण टीम बनाये गये थे। विकासखण्ड अंतागढ़ में 88 दल, भानुप्रतापपुर में 119, चारामा में 100, दुर्गूकोंदल में 63, कांकेर में 90, कोयलीबेड़ा में 47 तथा नरहरपुर में 122 टीकाकरण दल बनाया गया। इस टीम के साथ कोविड-19 टीकाकरण का कार्य करने के लिए जिले में 2487 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, जिसके तहत् विकासखण्ड अंतागढ़ में 1112, भानुप्रतापपुर में 301, चारामा में 175, दुर्गूकोंदल में 210, कांकेर में 135, कोयलीबेड़ा में 104 तथा नरहरपुर में 450 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया गया था।

इसे भी पढ़े :  गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित हो,, सरपंच ग्राम पंचायत अड़गड़ी कृष्ण कुमार नेताम