सूत सारथी समाज का हुआ आनलाईन बैठक वरिष्ठ जन सहित युवाओं ने रखे खुलकर विचारजाति प्रमाण पत्र और आरक्षण के मुद्दे पर हुआ गंभीर चर्चा

संवाददाता जितेंद्र भास्कर बिलासपुर कोटा

बिलासपुर :- सूत सारथी समाज के सामाजिक और बुद्धिजीवी वर्गो सहित युवाओं का गूगल मिट के माध्यम से आनलाईन बैठक रखा गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों और ब्लाक से समाज के प्रबुद्धजन और कालेजों में अध्ययनरत और रोजगार प्राप्त युवा और उच्च शिक्षित लोग जुड़कर समाज का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के मुद्दे पर बेबाकी से समस्या सहित उसके समाधान पर अपने – अपने बहुमूल्य विचार रखें।

इस बैठक को मुख्य रूप से समाज के श्री रंजीत सारथी, इंजीनियर श्री एम आर बघेल,समाज के ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश लाल,सेवा निवृत अधिकारी श्री मुरारी सारथी, प्रिसिपल श्री ईश्वर सोनवानी, श्री मनोज बघेल, श्री मनहरण भास्कर,संतोष सारथी,श्रीमती अंजू भास्कर,श्रीमती संध्या सारथी,युवाओं की ओर से हरीश सारथी,भूपेंद्र सारथी, राजा सागर,श्रीमती सविता सारथी,श्री कौशल सारथी ने अपने बहुमूल्य विचार रखते हुए समाज के बच्चो को सारथी,सूत सारथी जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने में हर संभव मदद और उसके सरली कारण करवाने कि बात कहे।

साथ ही वर्तमान में शासकीय नौकरियों के पदोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने पर सभी ने सरकार के प्रति घोर नाराजगी जताई और आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा को सूत सारथी समाज के तरफ से हर संभव सहयोग व संघर्ष में साथ खड़े रहने का प्रताव पास किया।

समाज के सभी वक्ताओं ने आनलाईन बैठक जो कि प्रथम प्रयास था पर होस्ट शिव सारथी की प्रशंसा करते हुए इस पहल के लिए बधाई दिए तथा समय समय पर ऐसे आयोजन किए जाने का भी निर्णय किया गया।

आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से सूत सारथी समाज के श्री रंजीत सारथी श्री इंद्र प्रसाद सारथी श्री मुरारी लाल सारथी श्री दिनेश लाल इंजीनियर एमआर बघेल प्रिंसिपल श्री ईश्वर सोनवानी, श्री मनहरण भास्कर श्री सोहनलाल सारथी श्री संतोष सारथी श्री लक्ष्मी प्रसाद सारथी श्री राजाराम सारथी श्री राज कपूर सारथी श्रीमती अंजना भास्कर, कौशल सारथी,श्री मनोज बघेल, आरती सारथी आकांक्षा सारथी हरीश सारथी इसे हितेश सारथी कल्पना सारथी करण सारथी भूपेंद्र सारथी मुकेश सारथी,श्री महेंद्र सारथी,श्रीमती पूर्णिमा सारथी,श्रीमती कमला सारथी,श्री सोनू सारथी, नागराज सारथी पत्रकार सारथी आर सारथी रामअवतार सारथी सोनू कुमार श्रीमती संतोषी सागर श्रीमती सविता लाल सोहित कुमार सारथी सुमन सारथी राजा सागर विनय सारथी योगेश सारथी राजेंद्र कुमार सारथी रूपाली सारथी पुष्पराज सारथी मनहरण भास्कर सरजू सारथी सोमा सारथी दिलराज सारथी सरोज ब्रह्म विनोद सारथी मुकेश सारथी आरती सागर आनंद राठौर चंद्रप्रकाश मेलाराम सारथी से ग्राम सारथी कौशल सारथी रामेश्वर सुनवानी अनिल सारथी कमला सारथी विनोद सारथी श्रीमती संध्या सारथी श्री शिव सारथी सहित बड़ी संख्या में सूत सारथी समाज के शिक्षित विद्वान प्रबुद्ध जन और युवा जन उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  कांकेर जिले के सरोना वन परीक्षेत्र के अंतर्गत वन्यजीव की दर्दनाक मौत,मृत अवस्था में जंगल में मिला शव,